सतना में बढ़ा वायरस का संक्रमण, रेल इंजीनियर और नर्स संक्रमित

सतना | कोरोना वायरस के सतना में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं।  इस बीच अचानक जिले में एक साथ 19 पॉजिटिव केस एक दिन में ही आए हैं। सतना में वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है और एक साथ 19 संक्रमितों का सामने आना प्रशासन के लिए वायरस से लड़ना बड़ी चुनौती हो गई है। सतना में रेल इंजीनियर और जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स भी संक्रमित पाई गई है। अकेले जिला अस्पताल में 8 केस हैं तो पीएचसी अर्बन टिकुरिया टोला में भी 10 केस पॉजिटिव बुधवार को ही आए हैं। वहीं एक केस मैहर में है।

रीवा-कटनी घूम कर आए हैं इंजीनियर
सतना में एक रेल इंजीनियर भी कोरोना की चपेट में है। बीते दिनों रेलवे के स्टोर में पदस्थ्य सीनियर सेक्शन इंजीनियर रीवा और कटनी की यात्रा करके आए हैं। हालांकि वो किस संक्रमित के संपर्क में आकर कोरोना पॉजिटिव हुए ये कह पाना संभव नहीं है। सूत्र बताते हैं कि रेलवे का एक बाबू भी संक्रमण के लक्षण से जूझ रहा है जबकि हेल्पर की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।

टिकुरिया टोला में 10 केस
सतना शहर के अर्बन एरिया टिकुरिया टोला में क साथ 10 संक्रमितों के सामने आने से हडकंप मचा है। बताया जा रहा है कि ये 10 केस एक संक्रमित के संपर्क मे थे लिहाजा उनके अंदर भी वायरस ने इंट्री मारी है। बताया जा रहा कि रीवा रोड में संचालित एक मिशनरी स्कूल की शिक्षिका संक्रमित हुई थी उसी के संपर्क में आने के बाद कई लोग कोरोना के आगोश में आ गए हैं।

बढ़ानी होगी जांच
सतना में कोरोना की रफ्तार जिस तरीके से बढ़ रही है वैसे में अगर जिस तरह से जांच संदिग्धों की हो रही है वैसे में तो संक्रमित बीच बाजार घूमते रहेंगे और संक्रमण बांटते रहेंगे। लिहाजा बेहतर होगा कि जांच बढ़ाना होगा जिससे संक्रमित सामने आ सके।