रूहिया-ककलपुर सचिव समेत टाइम कीपर निलंबित, उपयंत्री का पांच दिनों का कटेगा वेतन

सतना | जिला पंचायत सीईओ ऋजु वाफना बुधवार को अमरपाटन जनपद की ग्राम पंचायतों के निरीक्षण पर थीं। सीईओ को अपने निरीक्षण के दौरान दो पंचायतों के सचिवों व टाइम कीपर को जहां उन्होने निलंबित कर दिया वहीं एक उपयंत्री की पांच दिनों का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं।

यहां सबसे बड़ी बात यह है कि सीईओ को सबसे ज्यादा गड़बड़ी गौशालाओं के निर्माण में मिली है। अमरपाटन की भ्रष्ट पंचायत रुहिया पहुंचने पर  सीईओ ने पाया कि यहां 1 वर्ष पूर्व से गौशाला निमार्णाधीन है एवं विद्यालय की बाउंड्री वाल आज भी अधूरी है यहां की गौशाला की राशि 4.53 लाख बगैर मूल्यांकन के निकाल कर मनमानी निर्माण कार्य कराए जाने पर सचिव विवेक कुमार तिवारी को निलंबन का नोटिस एवं गौशाला की राशि वसूली के आदेश दिए गए ।

ग्राम पंचायत ककलपुर में नवनिर्मित हाई स्कूल निर्माण भी मानक स्तर पर नहीं पाया गया एवं बाउंड्री वाल की पूरी राशि निकाल ली जाने पर तत्कालीन सचिव मुंशीलाल कोल को निलंबन का नोटिस एवं उपयंत्री बृजेश सिंह का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश एवं जिला पंचायत में अमरपाटन जनपद की पेशी में सरपंच सचिव एवं उपयंत्री को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए और इसी क्रम में ग्राम पंचायत झिन्ना में निमार्णाधीन गौशाला को समय पर पूर्ण न करने पर राशि वसूली किए जाने को कहा एवं तत्काल कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए । 

डेढ़ एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण
पंचायत डिठौरा में राम कुमार कोल द्वारा डेढ़ एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण होने पर निर्माणधीन गौशाला का कार्य प्रभावित होने पर सीइओ जिला पंचायत द्वारा तत्काल एसडीएम से दूरभाष पर बात कर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए । इसके अलावा ऐरा पंचायत से निमार्णाधीन गौशाला के निरीक्षण मेंं यहां भी चारागाह की शासकीय भूमि अतिक्रमण में पाई गई। अमरपाटन जनपद में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का टाइम कीपर रामदृश्य त्रिपाठी द्वारा जनपद की कई पंचायत कार्यों की ठेकेदारी एवं अपने पुत्र के नाम कई पंचायतों के वेंडर का कार्य की शिकायत पाए जाने पर टाइम कीपर को निलंबन का नोटिस करने के निर्देश दिए।