एक शाम स्वच्छता के नाम करेंगे शहर के इंजीनियर

सतना | स्वच्छता को लेकर चल रहे देशव्यापी अभियान में अब शहर के इंजीनियर भी रूचि दिखा रहे हैं। आसपास का परिवेश स्वच्छ हो  तथा इसमें आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए  आवश्यक है कि जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर हर शहरवासी को स्वच्छता का महत्व बताया जाय। इसी उद्देश्य से शहर के इंजीनियर्स ने एक शाम स्वच्छता के नाम कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने अभियंता एवं वास्तुविद संघ सतना की एक आवश्यक बैठक  मुख्त्यारगंज स्थित भुवन हाइट्स में इंजीनियर भास्कर भट्टाचार्य  की अध्यक्षता एवं इंजीनियर उत्तम बनर्जी व कार्यक्रम नगर निगम के स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री इंजीनियर अरुण तिवारी के विशिष्टि आतिथ्य में संपन्न हुई।

बैठक में वरिष्ठ इंजीनियर भास्कर भट्टाचार्य ने कहा  कि स्वच्छता अभियान में जनमानस की भागीदारी होगी तभी परिवेश को साफ सुथरा बनाया जा सकता है, जो जनस्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक है। बैठक मे तय किया गया कि अभियान की शुरूआत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के साथ की जाएगी। इसके लिए आगामी 21 मार्च को टाउन हाल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें नगर निगम के स्वच्छता एक्सपर्टस शामिल होंगे।  बैठक में इं. श्याम बिहारी त्रिपाठी, राकेश रायकवार , शिवम भारतीय, अनुज अग्रवाल, साकेत गुप्ता, शिवम तिवारी समेत शहर के कई इंजीनियर्स मौजूद रहे। 

5 सदस्यीय समिति गठित 
स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए एक 5 सदस्यीय संचालन समिति का भी गठन किया गया। समिति न केवल आयोजन की रूपरेखा बनाएगी बल्कि अभियान को जन अभियान बनाने की दिशा में भी काम करेगी।