जेल में सड़ जाएंगे किसानों से धोखा करने वाले: कृषि मंत्री
भोपाल | प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में किसानों से धोखा-धड़ी करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी। उन्होंने कहा कि किसानों से धोखा करने वालों पर रासुका की कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा, जेल में सड़ा दिया जाएगा।
हरदा जिले में किसानों की शिकायत पर नए कृषि कानून के अंतर्गत हुई त्वरित कार्रवाई के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा और देवास जिला प्रशासन की सराहना की और बधाई दी। गौरतलब है कि देवास जिले के व्यापारियों द्वारा हरदा देवास और सीहोर के किसानों से उपज खरीदकर भुगतान नहीं किया गया था। किसानों की शिकायत पर 24 घंटे में कार्रवाई कर कृषि कानून के अंतर्गत एसडीएम ने हरदा राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया था।
एक्शन मूड में है सरकार
कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो के माध्यम से बयान जारी कर कहा कि किसानों से धोखा करने वालों के खिलाफ मप्र सरकार एक्शन मूड में है। प्रदेश में ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी किसान के साथ धोखा किया तो कठोर कार्रवाई कर सम्पत्ति कुर्क की जाएगी। रासुका की कार्रवाई कर धोखाधड़ी करने वालों को जेल में सड़ा दिया जाएगा।
कितना भी बाहुबली नहीं बचेगा
मंत्री ने कहा किसान के साथ ठगी करने वाला चाहे कितना ही बड़ा बाहुबली हो, कितना ही बड़ा व्यक्ति हो, किसी का भी रिश्तेदार हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। किसानों से उपज खरीदकर भुगतान नहीं करने वाले खातेगांव की फर्म खोजा ट्रेडर्स के व्यापारी सुरेश और पवन के खिलाफ शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई थी। दोनों व्यापारियों की सम्पत्ति कुर्क कर किसानों का भुगतान किया जाएगा।