MP में 150 स्थानों पर लगे कोरोना के टीके

भोपाल | देश भर के साथ मध्य प्रदेश में भी शनिवार से कोरोना के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया। सबसे पहले जबलपुर में सफाईकर्मी बैसाखू पंग्रह को लगा पहला टीका। इसके बाद भोपाल में संजय यादव और इंदौर में आशा पंवार को टीका लगाया गया। पहले दिन 150 सेंटर्स पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए। हर सेंटर पर 100 फ्रंट लाइन वारियर्स के टीकाकरण का टारगेट तय किया गया है। ग्वालियर में तो वैक्सीन के बाद डॉक्टरों ने झूमकर-नाचकर जश्न भी मनाया। भोपाल में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान टीका लगवाने वालों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा  - जिस घड़ी का सालभर से इंतजार था वो आ गई। इस मौके पर उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी हैं। 

इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने टीका लगवाने वालों से बात भी की। उधर इंदौर में भी मंत्री तुलसी सिलावट ने कोरोना वॉरियर्स का हौंसला बढ़ाया। वहीं जबलपुर में भी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। यहां हौंसला बढ़ाने के लिए बैंड का भी इंतजाम था मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 150 स्थानों पर वैक्सिनेशन शुरू किया गया है। प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स को इसका लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश में भी प्राथमिकता क्रम में निर्धारित श्रेणियों के अनुसार वैक्सीन लगाई जाएंगी। पहली वैक्सीन लगवाने के पश्चात दूसरी निर्धारित अवधि 28 दिन के बाद लगेगी। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। यह पूरी तरह प्रामाणिक है। नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए यह प्रभावी सिद्ध होगी। वैक्सीन के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर हमीदिया अस्पताल स्टॉफ के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ को बधाई भी दी।

सास को पहला टीका लगने की बात सुन दामाद पहुंचा इंदौर
इंदौर।
इंदौर में एमवाय अस्पताल सहित पांच केंद्रों पर 500 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। टीकाकरण के लिए सेंटर्स को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कर्मचारियों के मन का डर दूर करने के लिए एमवाय के 100 डॉक्टर्स पहले ही दिन टीका लगवाने सामने आए। एमवाय अस्पताल में सबसे पहला टीका आया आशा पवार को लगा। इसके बाद शिव शिंदे, संतोष और विनोद शिंदे ने टीका लगवाया। शुरूआती 15 मिनट में चार लोगों का टीकाकरण हुआ।  टीका लगवाने के लिए एमवाय पहुंची आशा को देख ऐसा लगा, मानो उनके लिए यह किसी उत्सव से कम नहीं है। परिवार के 9 सदस्यों के साथ वे हंसते-खिलखिलाते हुए अस्पताल पहुंची। बड़ी बात यह रही कि बेटा और बहू इस खुशी को सेलिब्रेट करने 200 किमी दूर सीहोर से रात में इंदौर आए। 

सप्ताह में चार दिन टीका लगेंगे
सीहोर से आए दामाद चेतन ने कहा, हमारे लिए गौरव की बात है कि पहला टीका मेरी सासू मां को लगा है। रात में जब जानकारी मिली कि पहला टीका मम्मी को लग रहा है तो रहा नहीं गया और मैं पत्नी और बच्चों के साथ इंदौर के लिए निकल गया। इस पल को हम साथ में शेयर करना चाहते थे। हम बस से यहां आए।  वहीं, टीका लगवाने के बाद बाहर आईं सीएमएचओ पूर्णिमा गाडरिया ने कहा कि मुझे कोई तकलीफ नहीं है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। 5 सेंटर पर 500 लोगों को टीका लगेगा। सप्ताह में चार दिन टीका लगेंगे। 

पत्नी की भतीजी की मौत के बाद भी टीका लगवाने पहुंचा
ग्वालियर में वैक्सीन को लेकर रघुवीर के जज्बे को पूरा शहर सलाम कर रहा है, इसलिए नहीं कि उसने जिले का पहला टीका लगवाया है, बल्कि ऐसी परिस्थिति में लगवाया है कि वह चाहता, तो मना कर सकता था। दरअसल, रघुवीर की पत्नी ममता की भतीजी आरती की शुक्रवार रात मौत हो गई।

सुबह उसे परिवार के साथ गमी में शामिल होना था, लेकिन वह बेटी विशाखा और भाभी आशाबाई के साथ जेएएच के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गया, जबकि पत्नी को उसके मायके गमी में भेज दिया। वैक्सीनेशन के बाद वह खुद भी परिवार के दुख में शामिल हुआ। लोगों का कहना है कि वह चाहता, तो गमी के नाम पर टीका लगवाने से बच सकता था। रघुवीर ने कहा, उसका मकसद पहला टीका लगवाना नहीं था। वह चाहता था, कोरोना को जड़ से उखाड़कर फेंक दिया जाए, क्योंकि वायरस के कारण कई गरीब परिवार तिल-तिल कर मरे हैं। 

जेएएच अधीक्षक को लगा टीका
जिले का पहला टीका लगवाने वाले सफाई कर्मचारी रघुवीर पहले तो घबरा रहा था, लेकिन जब टीका लगवाने के बाद बाहर निकले, तो खुश होकर बोला झ्र कुछ नहीं, बहुत आसान था। इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर अभियान का जायजा लिया। दूसरे नंबर पर मेडिकल कॉलेज के डीन एसएन अयंगर और उसके बाद जेएएच अधीक्षक आरएस धाकड़ को लगाई गई। तीनों को    वेटिंग हॉल में निगरानी में रखा गया। 

दमोह में सीएमएचओ और सिविल सर्जन सहित चिकित्सकों ने लगवाया टीका

दमोह। जिले के लिए सुखद दिन रहा जब कोरोना की शुरुआत के अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।  कलेक्टर तरूण राठी ने वेक्सीनेशन और उसके बाद वेटिंग कक्ष में जाकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की। सभी ने कहा वे स्वस्थ्य हैए अच्छा महसूस कर रहे है। कोई परेशानी नहीं है। टीकाकरण डॉ. संगीता त्रिवेदी, डॉ. ममता तिमोरी, डॉ. प्रहलाद पटैल, डॉ. जलज बजाज, डॉ. विशाल शुक्ला, डॉ. दिवाकर पटेल सहित स्वास्थ्य कर्मियों का किया गया। यहां 100 लोगों को टीकाकरण किया जाना है। 

शिवपुरी अस्पताल में सफाईकर्मी धर्मेंद्र खरे को लगी पहली कोरोना की वैक्सीन 

शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में देश के अन्य भागों की तरह आज से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो गई। शिवपुरी जिला अस्पताल में कोरोना का पहला टीका सफाईकर्मी धर्मेंद्र खरे को लगा। जबकि दूसरा टीका सीएमएचओ डॉ. अर्जुनलाल शर्मा ने लगवाया। शिवपुरी में जिला अस्पताल, मेडीकल कॉलेज शिवपुरी और सतनवाड़ा प्राथमिक  स्वास्थ्य केन्द्र में 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को पहले दिन कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला अस्पताल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कोरोना से लड़ाई की वैक्सीनेशन से जो शुरूआत हुई है, उसके लिए उत्साह का वातावरण था। 

ठीक साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाईव प्रसारण किया गया और इसके बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने विधिवत पूजा अर्चना की और टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहला टीका सफाईकर्मी धर्मेंद्र खरे को लगाया गया और दूसरा टीका सीएमएचओ डॉ. अर्जुनलाल शर्मा ने लगवाया। टीकाकरण लगवाने वालों में मेडीकल कॉलेज के डीन अक्षय निगत और अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके खरे भी शामिल थे।

इंदौर में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने नपवाया अपना बीपी

मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह शनिवार को अरविंदो अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। यहां पर उन्हें टीका तो नहीं लगना था, लेकिन मंत्री जी अस्पताल आए तो खुद को ब्लेड प्रेशर नपवाने से नहीं रोक सके। उन्होंने यहां बीपी नपवाया और फिर टीका लगवाने वालों से बात की। मंत्री उषा ठाकुर पर फॉरेस्ट कर्मी द्वारा अवैध खनन में जब्त बुलडोजर-ट्रॉली छुड़ाकर ले जाने के मामले में मंत्री ने अपने ही अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया। बोले - पूरे मामले की जांच की जा रही है। कहीं ना कहीं हमारे जो कर्मचारी होते हैं वह भी उत्साही लाल होते हैं।  बिना जांच किए ही कई मामलों को आगे बढ़ा देते हैं।