यात्रियों को मिलेगी राहत, सफर के लिए मिलेंगी हमसफर सहित 3 ट्रेनें

सतना | मुबंई -गुजरात की ट्रेने अभी भी पूरी तरह पैंक चल रही है। रोजगार की तलाश में बड़े महानगरों की तरफ लोग फिर भाग रहे है। ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने और गाड़िया बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये गाड़ियां अगले महीने एक निश्चित समय तक स्पेशल ट्रेनों की तरह चलेंगी। बताया गया कि रेलवे बोर्ड ने तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दी है जिसमें हमसफर,  बांद्रा टर्मिनस -पटना सुपरफास्ट एवं  उधना - बनारस ट्रेन शामिल हैं। इन गाड़ियों की बुकिंग 29 दिसबंर से शुरू होगी। 

ये होगी समय-सारणी
बांद्रा टर्मिनस से पटना के बीच 4 फेरों में फेस्टिवल स्पेशल चलेंगी जिसमें डाउन 09271 बांद्रा टर्मिनस - पटना स्पेशल 4 से 25 जनवरी तक हफ्तें के प्रत्येक सोमवार को बांद्रा से शाम 7.25 पर चलेगी जो सतना अगले दिन शाम 4.10 पर आएगी और रात 01.40 पटना पहुंचेगी, वहीं अप गाड़ी संख्या 09272 पटना - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 6 से 27 जनवरी तक हफ्ते के प्रत्येक बुधवार को पटना से रात 11.20 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह सतना 8.05 पर आएगी और दूसरे दिन 4.45 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। अप-डाउन की यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, इटारसी,नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में रुकेगी।

बांद्रा टर्मिनस-सहरसा हमसफर 
बांद्रा टर्मिनस से सहरसा के बीच 5 फेरों मे साप्ताहिक हमसफर चलेगी जिसमें डाउन गाड़ी संख्या 02913 बांद्रा टर्मिनस -सहरसा हमसफर स्पेशल 3 से 31 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को शाम 4.45पर चलेगी जो सतना दूसरे दिन दोपहर 12.45 पर आएगी और अगले दिन सहरसा सुबह 4 बजे पहुंचेगी,वही अप गाड़ी संख्या 02914 सहरसा - बांद्रा  हमसफर स्पेशल 5 जनवरी से 2 फरवरी तक हफ्ते के प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से शाम 4.55पर चलेगी जो सतना दूसरे दिन सुबह 8.05 पर आएगी और अगले दिन सुबह 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। अप-डाउन की यह गाड़ी वापी, वलसाड, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज  छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बेगू सराय और खगड़िया जंक्शन पर रुकेगी। 

उधना-बनारस सुपरफास्ट फेस्टिवल
उधना से बनारस के लिए 5 फेरो में सुपरफास्ट साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल चलेंगी जिसमें डाउन गाड़ी संख्या  09057 उधना -बनारस स्पेशल 1 से 29 जनवरी तक हफ्ते के प्रत्येक शुक्रवार को उधना से रात 8.35 पर चलेंगी जो अगले दिन सतना दोपहर 12.45 पर आएगी और बनारस रात 9 बजे पहुंचेगी। वहीं अप गाड़ी संख्या 09058 बनारस -उधना स्पेशल 3 से 31 जनवरी तक हफ्ते के प्रत्येक रविवार को बनारस से सुबह 04.50 पर चलेंगी जो सतना 11.35 पर आएगी और दूसरे दिन  05.15 पर उधना पहुंचेगी। अप-डाउन की यह गाड़ी नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छेवकी और वाराणसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।