सीधी से भी कम है सतना में मनरेगा की प्रगति, सीईओ ने जताई नाराजगी
सतना | कोरोना की महामारी के चलते एकबार फिर से जिले में प्रवासी मजदूरों की वापसी हो रही है जिसे देखते हुए ऐसे मजदूरों को काम उपलब्ध कराने की तैयारी जिला पंचायत ने शुरू कर दी है। जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण ने बाहर से लौट रहे मजदूरों को हर हाल में काम उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने जिला पंचायत की बैठक के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के चलते जिले से बाहर गए मजदूर वापस लौट रहे हैं। गत वर्ष के समान उनकी जांच कराकर उसी प्रकार कार्रवाई की जाए जैसे गत वर्ष के निर्देश थे।
समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा के कार्यों की सीधी जिले से भी कम प्रगति पर सीईओ जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया कि जिले की ऐसी ग्राम पंचायतें जहां कार्य हो सकते हैं उनका लक्ष्य सवा गुना किया जाए मुख्यत: लेबर से कार्य कराए जाने की जवाबदेही ग्राम पंचायत के सरपंच- सचिव- ग्राम रोजगार सहायक की होगी। जाब कार्डधारियों की संख्या के आधार पर प्रतिदिन कम से कम 50 हजार लेबर मनरेगा पोर्टल में दिखने चाहिए। साथ ही उन्होनेचेतावनी दी कि बगैर कार्य के मूल्यांकन राशि निकालने पर कार्रवाई होगी।
बरती सरपंच-सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई
रामपुर बाघेलान जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरती के सरपंच- सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ रामपुर बाघेलान द्वारा ग्राम पंचायत वर्ती में की जा रही अनियमितता के संंबंध में जानकारी दी गई जिस पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा शीघ्र कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। सीईओ जनपद पंचायत को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि टीम में जो खराब कार्य व अनियमितता कर रहे हो, उस उपयंत्री सचिव एवं जीआरएस के सम्पूर्ण विवरण के साथ मुझे अवगत कराएं।
ग्राम पंचायत में ही रहे मूल्यांकन पुस्तिका
कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत को निर्मण कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका ग्राम पंचायतों में नहीं मिली थी जिसको देखते हुए मूल्यांकन पुस्तिका ग्राम पंचायत में ही रखने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिए गए हैं। मूल्यांकन पुस्तिका हर समय ग्राम पंचायत में ही रखी जाए, किसी स्थिति में किसी सहायक यंत्री, उपयंत्री द्वारा यदि लिया जाता है तो उसकी पावती ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त की जाए।
गुणवत्तापूर्ण कार्य की जिम्मेदारी सीईओ और एई पर
योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि योजनाओं की राशि टीएस के पश्चात ही निकाल कर पंचायतों द्वारा कार्य न कराकर राशि का दुरुपयोग पाए जाने पर जनपद पंचायत सीईओ स्वयं ऐसी पंचायतों की निगरानी रखते हुए कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे । ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक कराए जाने की जिम्मेदारी सीईओ एवं सहायक यंत्री की होगी।
शौचालय निर्माण की मौके पर जांच करें
सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में गडबड़ी की शिकायतों को देखते हुए सीईओ जिला पंचायत ने शौचालयों के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में कुल 174 सामुदायिक शौचालय पूर्ण हो चुके हैं इन कार्यों की रैंडम चेकिंग स्वयं जनपद पंचायत सीईओ द्वारा किया जाए और कार्य स्टीमेट के अनुरूप न पाए जाने पर उसका सुधार कराकर निर्धारित स्टीमेट के अनुरूप कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा किचेन शेड एवं अन्य भंडारण कक्ष का निरीक्षण सीईओ जनपद पंचायत द्वारा किए जानें के निर्देश जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिए गए।