बर्ड फ्लू का अटैक: शहर में 7 तो रामनगर में मरा 1 परिंदा

सतना। बर्ड फ्लू पक्षियों पर काल बन कर टूटा है। शुक्रवार को शहर में 8 परिंदों की मौत एच 5एन 8 एवियन इन्फ्लूऐंजा वायरस से सामनें आई है। पशु चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दशमेश होटल के पास 2 कबूतर,1 कबूतर यूएस होटल के पास,1 कौवा नजीराबाद में, 2 कबूतर स्वामी चौराहा एवं 1 उल्लू पतेरी तो वहीं एक रामनगर में मृत मिला था। सूचना के बाद पशु पालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मृत पक्षियों के अवशेष इकट्ठे कर डिस्पोज किया गया। 

पोलट्री मेें नहीं है अभी कोई दिक्कत  
पशु चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार अभी तक पोलट्री में इस नए स्ट्रेन एच 5एन 8 एवियन इन्फ्लूऐंजा वायरस का अटैक अभी सामने नहीं आया है। अंडा और मुर्गियों को अच्छी तरह उबाल कर सेवन किया जा सकता है। इसलिए अभी तक इसमें किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

बैठक 18 को 
सतना जिले के ग्राम अमिलिया विकासखंड रामनगर में कौओं में एवियन इन्फ्लूएन्जा की पुष्टि उपरांत रोग उदभेद की स्थिति में नियंत्रक एवं शमन संबंधी कार्यवाही के लिए कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में 18 जनवरी को प्रात: 11 बजे से बैठक आयोजित की गई है।