कांग्रेस के राज में सभी जन कल्याणकारी योजनाएं ठप हो गई थी
भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह विधानसभा के वांसा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की बात करती हैं विकास के लिए काम करती है विकास के लिए कभी पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कांग्रेस पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें 15 महीने का अवसर मिला तो संबल योजना के साथ-साथ जनकल्याण से जुड़ी सभी योजनाएं बंद कर दी गई यहां तक की अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार को मिलने वाली 5000 कफन की राशि भी देना बंद कर दिया गया उन्होंने कहा कि कन्यादान योजना अंतर्गत गरीब परिवारों की शादी के लिए कांग्रेस ने 51000 देने की घोषणा की किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही लेकिन सरकार चली गई और लोगों को कोई लाभ नहीं हुआ उन्होंने कहा भाजापा की सरकार ने सड़क बिजली पानी एवं सिंचाई के लिए बहुत काम किया
भारतीय जनता पार्टी गरीबों के हितों का संरक्षण और उनके उत्थान के लिए काम करती है। केंद्र की हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए ही संचालित हो रही हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इमलिया घाट में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
गरीबों का हक छीनने वाले नेता हैं कमलनाथ : विष्णुदत्त शर्मा
विष्णुदत्त शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दमोह का उपचुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह उपुचनाव उन परिस्थितियों के कारण उत्पन्न हुआ है जो मध्यप्रदेश को दुरावस्था की ओर ले जा रही थीं। कमलनाथ गरीबों का हक छीनने वाले नेता हैं। कमलनाथ संबल योजना को बंद कर दिया। कमलनाथ ने प्रदेश की माताओं, बहनों, युवाओं, किसानों और बुजुर्गों के साथ धोखा किया। उन्होंने दमोह के उस मेडिकल कॉलेज को भी छीन लिया, जो यहां की जनता को मिलता।