पीएससी की मेन्स परीक्षा से गायब रहे 27 अभ्यार्थी

सतना | व्यंकट क्र. एक में चल रही एमपी पीएससी की  मुख्य परीक्षा रविवार से प्रारम्भ हो गई। 26 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन 27 अभ्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि 495 अभ्यार्थी को परीक्षा में बैठना था जिसमें से रविवार को 469 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने परीक्षा केन्द्र पहुंचे।

सिर्फ पेन व प्रवेश पत्र ले जाने की थी अनुमति 
पीएससी की मेन परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की गई थी। व्यंकट क्र. एक में आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को जहां एक घंटा पहले पहुंचना था वहीं उनको पेन व प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य सामग्री अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। सभी सामान रखवा लिया गया, साथ ही परीक्षार्थियों को हिदायत दी गई कि वे अगले पेपर के दौरान इन सामग्रियों को साथ न लाएं। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले अभ्यार्थियों की सघन चेकिंग की गई। 

लगातार मानीटरिंग करते रहे आयोग के पर्यवेक्षक 
एमपी पीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक बनाए गए रिटायर आईएएस एनएस भटनागर लगातार परीक्षा व्यवस्था की जहां मानीटरिंग करते रहे वहीं उड़नदस्ता प्रभारी हेमकरण धुर्वे भी लगातार सक्रिय रहे। 

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा, 141 छात्र रहे अनुपस्थित 
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के द्वारा उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले के 10 सेन्टरों में आयोजित की गई जिसमें कुल 580 सीटों के लिए दो हजार 8 विद्यार्थियों को एग्जाम में शामिल होना था लेकिन 141 छात्र अनुपस्थ्ति रहे। बताया गया कि परीक्षा में 1867 परीक्षार्थी ही शामिल हुए है। नकल के एक भी प्रकरण सामने नहीं आए। 

अमरपाटन में एक छात्र ने दिया एग्जाम 
बताया गया कि शासकीय उत्कृ ष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन मे तीन छात्रों को परीक्षा में शामिली होना था लेकिन एक छात्र ही परीक्षा मे शामिल हुआ। वहीं सिंधी कैप कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 11, बगहा शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 29, के शव नगर सरस्वती विद्याालय में 14, कृष्ण नगर सरस्वती विद्याालय में 20, टिकुरिया टोला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 26, सिंधु विद्याालय में 19, मैहर उत्कृ ष्ट विद्यालय 12, उचेहरा उत्कृ ष्ट विद्यालय में 6 एवं नागौद उत्कृष्ट विद्याालय में 2 छात्र अनुपस्थित रहे।