स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़ेगा विंध्य, रूट व टाइमिंग का इंतजार

सतना | सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊची प्रतिमा स्टैच्यू आॅफ यूनिटी जल्द ही विंध्य से रेल सेवा के माध्यम से जुड़ने वाली है। गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया से रीवा के लिए ट्रेन दौड़ाने की प्लानिंग रेल प्रशासन ने कर रखी है हालांकि अभी ट्रेन नम्बर, रूट व टाइमिंग फाइनल होनी बाकी है।

बताया जाता है कि केवड़िया स्थित पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुका स्टैच्यू आॅफ यूनिटी जल्द ही रेल सेवा से जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को केवड़िया के लिए देशभर से शुरू होने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे जिसमें एक ट्रेन वाराणसी व एक ट्रेन रीवा के लिए चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई जैसे शहरों से केवड़िया के लिए सीधी ट्रेनें चलेंगी। वड़ोदरा से केवड़िया के लिए 82 किमी नई रेललाइन बनाई गई है। 

सूरत के यात्रियोें को भी फायदा 
बताया जाता है कि रीवा से वड़ोदरा के बीच चलने वाली महामना ट्रेन को बड़ोदरा की बजाय के वड़िया से चलाई जाएगी। एलएचबी कोच की यह गाड़ी जबलपुर, सूरत रूट  से चलेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में रीवा -बड़ोदरा महामना साप्ताहिक एक्सप्रेस के पहिए 21 मार्च से थमे हुए है।