सतना स्टेशन: यात्री भूल जाएं अब 5 रुपए में शुद्ध जल

सतना | अगर आप सतना जंक्शन में आ रहे हैं तो सस्ती दरों मे शुद्ध और ठंडे जल को भूल जाइए क्योंकि इसके लिए लगाई गई वाटर वेडिंग मशीनें शट डाउन चल रही हैं। इस बार मार्च में ही पारा चढ़ते ही ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों का गला प्यास के चलते चटकने लगा है, बावजूद इसके  स्टेशन पर रेलवे ने ठंडे  पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। शुद्ध पानी की उपलब्धता के लिए स्टेशन में 4 वाटर वेडिंग मशीन लगाई हंै लेकिन अब ये पूरी तरह बंद हो गई हैं। बताया जाता है कि जिनके हांथ में संचालन का जिम्मा था उन्होंने न बिजली का बिल दिया है और न पानी का पैसा जिसके चलते वाटर वेडिंग मशीनों में ताले लटक गए हैं और यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मशीनों के बंद हुए 20 दिन होने को हैं और अभी तक जिम्मेदरों ने इन्हे दोबारा चालू करने की जहमत नहीं उठाई है। 

वेंडर कर रहे ओवर चार्जिंग
स्टेशनो में अगर सबसे ज्यादा यात्रियों को लूटा जाता है तो वह है बोतल बंद पानी। वेडंर बोतल बंद पानी मे ओव्हर चार्जिंंग करते हैं और 15 की बोतल 20 रुपये में बेचते हैं। ट्रेन छूटने के डर से कई बार यात्री इस प्रकार की शिकायत नहीं कर पाते हैं। बताया जाता है कि वाटर बूथों में पानी का इतना लो प्रेसर रहता है कि 5 मिनट के स्टॉपेज में एक लीटर की बोतल तक नहीं भर पाती है और गरीब यात्री बोतल बंद पानी खरीदनें को मजबूर रहते हैं। 

इस तरह थे वाटर वेडिंग में पानी के रेट
रेट         पानी की मात्रा    वॉटल सहित
2 रुपए    300 एमएल 
3 रुपए    500 एमएल   5 रुपए
5 रुपए    1 लीटर         8 रुपए
8 रुपए    2 लीटर       12 रुपए
20 रुपए   5 लीटर      25 रुपए

2 लाख की देनदारी 
जानकारों के अनुसार सतना स्टेशन में लगभग 5 साल पहले इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा डॉ.  वॉटर आरओ द्वारा शुद्व  किए गए सस्ती दारों पर पानी की उपलब्धता के लिए वाटर वेडिंग मशीन लगी थी। बताया गया कि शर्तो के अनुसार आईआरसीटीसी को रेलवे द्वारा उपयोग की गई बिजली और पानी का पैसा देना था लेकिन पानी और बिजली का लगभग एक-एक लाख बकाया बिल होने के कारण मशीनें बंद कर दी हैं। क्वाइन सिस्टम भी बंद है।