पुरानी स्थिति में लौटा रीवा: लॉकडाउन के हालात, 72 घंटे में मिले कोरोना के 72 मरीज

रीवा | जिले में एक साल पहले जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। पिछले 72 घंटे में कोरोना के 72 मामले सामने आए हैं। पॉजिविटी रेट 7 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। यानी 100 व्यक्तियों की जांच में 7 कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण जिले वासियों की लापरवाही मानी जा रही है। एहतियातन संडे लॉकडाउन करने पर विचार शासन स्तर को भेजा गया है। आदेश आने के बाद लॉक डाउन किया जा सकता है। जो शनिवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

रीवा में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज है। मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को ताक पर रखना खतरनाक साबित हो रहा है। प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। इसका उदाहरण पिछले तीन दिन यानी 72 घंटे में सामने आए मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि तीन दिन में स्वास्थ्य विभाग ने 1 हजार 121 व्यक्तियों का सेंपल लेकर जांच किया है। जिसमें 72 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

29 मार्च को जहां 452 मरीजों की जांच में 19 पॉजिटिव मिले थे। वहीं 30 मार्च को यह आकड़ा बढ़ कर 287 व्यक्तियों की जांच में 28 पहुंच गया। जबकि 31 मार्च को 382 व्यक्तियों की जांच में 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह से इन तीन दिनों में कुल 72 मरीज मिले हैं। इन सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। यह आकड़े डराने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी कोरोना संक्रमण की दर बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को खुद से सावधानी बरतने की जरूरत है।

141 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
 जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 141 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 4 हजार 453 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें से 36 की मौत हो चुकी है। जबकि 4 हजार 276 मरीज कोरोना का मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। लिहाजा अभी भी 141 मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

शहर के हालात बदतर
नए मरीज ज्यादातर शहर में मिल रहे हैं। पिछले तीन दिनों में यहां 49 मरीज मिल चुके हैं। ये अलग-अलग क्षेत्रों  के रहने वाले हैं। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में रहने वाले लोग कोरोना के प्रति सतर्क नहीं है। उनकी लापरवाही के कारण ही मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

आदेश पर लॉकडाउन का दारोमदार
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते जिले में हर सप्ताह 31 घंटे का लॉक डाउन करने पर विचार किया जा रहा है। आदेश के बाद शनिवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 5 बजे तक पूर्णत: लॉक डाउन किया जाएगा। इस दौरान जिले में धारा 144 भी प्रभावी रहेगी। हालांकि प्रदेश स्तर से अभी लॉक डाउन के कोई भी निर्देश जिले के लिए नहीं प्राप्त हुए हैं। 

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भूले
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कोरोना गाइड लाइन का पालन होते नहीं दिखाई दे रहा है। लोग सोशल डिस्टेसिंग तो दूर मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। प्रशासन व पुलिस भी सकती नहीं बरत रही है। जबकि मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर निर्देश जारी किया है कि कोरोना गाइड लाइन को नजर अंदाज करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आए और चालानी कार्रवाई करें। लेकिन रीवा जिले में ऐसी कोई सख्ती नजर नहीं आ रही है। जिसके चलते मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

नागपुर बस पर प्रतिबंध बेअसर
महाराष्ट्र में बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा नागपुर से आने वाली यात्री बसों पर अब 30 अपै्रल तक प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। इसके बाद भी विशेषकर रीवा जिले से नागपुर की आने जाने तथा आने वाली बसें चोरी छिपे लोगों को पहुंचाने व लाने में लगी हुई हैं। ऐसे में साफ जाहिर है कि जिले में भी संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। इस पूरे घटनाक्रम में चिंताजनक पहलू यह है कि महाराष्ट्र से रीवा आने वाले लोग क्वारेंटीन होने के डर से जांच कराने में कोताही बरत रहे हैं। जो आने वाले दिनों में स्थिति को और ज्यादा चिंताजनक बना सकती है।

45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगेगा टीका
जिले में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच जिले में शासन के निर्देशों के अनुसार एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। जिले भर में 78 स्थानों पर टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों से टीकाकरण केन्द्र पंहुचकर कोरोना से बचाव के टीके लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी शासकीय टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना के टीके नि:शुल्क लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा है कि 45 साल से अधिक आयु के व्यक्ति अपने आधार कार्ड अथवा अन्य किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र पंहुचकर कोरोना के टीके लगवा सकते हैं। टीके लगवाने के लिये आॅनलाइन पंजीयन भी किया जा सकता है। 

तीन लाख से अधिक व्यक्तियों  को लग चुका टीका
रीवा संभाग में तीन लाख एक हजार 611 व्यक्तियों को अब तक कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। संभाग के रीवा जिले में सर्वाधिक एक लाख 27 हजार 309 व्यक्तियों को टीके लगाये गये हैं। संभाग के अन्य जिलों में सतना में 88 हजार 209, सीधी जिले में 39 हजार 369 तथा सिंगरौली जिले में 46 हजार 724 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं।  इस संबंध में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. एसएस पाठक ने बताया कि संभाग में 60 वर्ष से अधिक आयु के एक लाख 74 हजार 624 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं।

इनमें रीवा जिले में 79 हजार 748, सतना में 41 हजार 165, सीधी में 22 हजार 194 तथा सिंगरौली में 31 हजार 517 बुजुर्गों को टीके लगाये गये हैं। संभाग में 45 से 60 आयु वर्ग के विभिन्न रोगों से पीड़ित 27 हजार 677 व्यक्तियों को टीके लगाये गये हैं। इनमें रीवा जिले में 10 हजार 379, सतना में 14 हजार 703, सीधी में एक हजार 661 तथा सिंगरौली में 934 व्यक्तियों को टीके लगाये गये हैं। संभाग में 61 हजार 522 हेल्थवर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक एवं 37 हजार 788 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।