वैक्सीनेशन: सतना में बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार
सतना | कोरोना की वैक्सीन आने के बाद जिस तरह से सतना में वैक्सीनेशन कछुआ चाल चल रहा था ऐसे में हालात ये थे कि जिले भर में स्वास्थ्य अमले को ही टीका लगते-लगते साल गुजर जाएगा, लेकिन अब सतना में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। जहां एक दिन में पांच सौ भी पूरे नहीं होते थे वहीं अब एक दिन के वैक्सीनेशन का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार जा रहा है। बुधवार को जिले के सभी सेंटरों में जिला अस्पताल और जीएनएम को छोड़ दें तो सभी जगह 100 के पार टीकाकरण किया गया है। एक दिन में 17 सौ 74 को वैक्सीन लगाई गई है। जबकि जिले में अब तक 35 सौ 16 का टीकाकरण किया जा चुका है।
11 साइटों में लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग से आई जानकारी के अनुसार सतना में बुधवार को 11 साइटों में वैक्सीनेशन कराया गया है। पूरे 11 सेंटरों में 1774 लोग जो फ्रंट लाइन वर्कर हैं उनको टीका लगाया गया। जबकि जिला अस्पताल में ज्यादा तो नहीं पर तेजी आई है और 75 का वैक्सीनेशन किया गया है। हालाकि अभी तक कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। एक मामला स्टाफ नर्स का आया था लेकिन उसके बारे में बताया गया कि उसे एलर्जी थी। हालाकि कोठी में बुधवार को वैक्सीनेशन नहीं किया गया।
पहले एपीएम लगवाएं टीका
जिला अस्पताल में बुधवार को सतना शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाई जानी थी और जब वैक्सीनेश शुरु हुआ तो आशाओं का कहना था कि पहले एपीएम अपना वैक्सीनेशन कराएं। लिहाजा जब ये जानकारी एपीएम सुधेश शुक्ला को लगी तो वो डीएच पहुंचे और अपना टीकाकरण कराया जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने भी टीका लगवाया। कुलमिलाकर अभी भी वैक्सीन लेने से हेल्थ वर्करों में भय है जबकि वैक्सीन कोरोना पर प्रभावी और सुरक्षित है।