एक अप्रैल से ऑनलाइन बनेंगे लर्निंग लाइसेंस

रीवा | एक अप्रैल से अब आप आॅनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रिन्यू और डुप्लीकेट भी 15 अप्रैल से आॅनलाइन बन सकेंगे। इससे हर वर्ष आरटीओ पहुंचने वाले लाखों लोगों को घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिल जाएगी और उन्हें आरटीओ दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। 16 मार्च से आॅनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने की व्यवस्था की टेस्टिंग भोपाल, खरगौन के अलावा रीवा संभाग के सतना जिले में चल रही है।

अभी फोटो खिंचवाने जाना पड़ता है कार्यालय
उल्लेखनीय है कि लाइसेंस के लिए आॅनलाइन आवेदन सुविधा तो पहले से ही परिवहन विभाग द्वारा की गई है। लेकिन इसके बाद फोटो खिंचवाने के लिए आवेदनकर्ताओं को दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन 1 अप्रैल के बाद ऐसा नहीं करना होगा।

बिचौलिया प्रथा पर लगेगा विराम
लाइसेंस बनवाने की आॅनलाइन प्रक्रिया करने के पीछे की मुख्य वजह बिचौलिया प्रथा समाप्त करने की है। ज्ञात हो कि परिवहन कार्यालय में विचौलियों की भरमार रहती है। उनके इशारे पर ही लाइसेंस बनवाने का काम चलता है। ऐसे में आम लोगों को बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन आॅनलाइन प्रक्रिया के बाद इस पर रोक लग जाएगी।

आॅनलाइन लर्निंग लाइसेंस ऐसे बनवाएं
आवेदक को वेबसाइट परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा। होम पेज पर ड्राइविंग रिलेटेड सर्विसेज का चयन करना होगा। इसके बाद राज्य सारथी सर्विसेज पोर्टल का होम पेज खुलेगा, जहां मप्र का चयन कर एप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस आॅप्शन चुनना होगा। 

यहां भी आधार कार्ड जरूरी
लर्निंग लाइसेंस और लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदक को पोर्टल पर आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सारी फार्मेल्टी पूरी होने के बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।