निर्माण के लिए फिर खोदी गई सड़क, चिंता में व्यापारी
रीवा | प्रथम चरण के लॉक डाउन के दौरान शहर के भीतर से गुजरने वाले मार्ग में सीवर लाइन ट्रीटमेंट को लेकर कोई उत्सुकता नहीं दिखी थी। जबकि लॉक डाउन हटने के साथ ही सड़क को खोदने का काम कराया गया था। लिहाजा आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ मार्ग के एकांगी हो जाने की वजह से सड़क किनारे बनी दुकानों के व्यापारी धूल और कारोबार दोनों को लेकर जद्दोजहद कर रहे थे। बीते एक सप्ताह से एक बार फिर निर्माण कार्य के मद्देनजर मशीन के माध्यम से सड़क को खोदने का काम शुरू कर दिया गया है।
उन्नत पुल के समीप से हो रही खोदाई
उन्नत पुल के समीप से सड़क के एक हिस्से को खोदने का काम मशीन के माध्यम से कराया जा रहा है। लिहाजा जिस तरफ निर्माण के मद्देनजर खोदाई का काम चल रहा है उस छोर से आवागमन पूरी तरीके से बंद करा दिया गया है। ऐसी स्थिति में उक्त टूलेन की सड़क की एक लेन पर ही आने व जाने वाले वाहन गुजर रहे हैं। ऐसे में जाम जैसी स्थिति से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। हालांकि 60 घंटे के लागू लॉक डाउन की वजह से सड़क में यातायात का दबाव आम दिनों की अपेक्षा नहीं है। ऐसे में परेशानी की स्थिति नजर नहीं आ रही है। जबकि सोमवार से खुल जाने वाले लॉक डाउन के बाद न केवल जाम लगेगा बल्कि परेशानी का दौर एक बार फिर शुरू हो जाएगा।
कारोबार पर असर
लगभग 6 माह से कनौडिया काम्पलेक्स से लेकर रेलवे स्टेशन तिराहा के बीच चल रहे लगातार सड़क निर्माण की वजह से कारोबारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीते एक सप्ताह से एक बार फिर सड़क को दो फुट से ज्यादा खोद दिए जाने की वजह से संबंधित क्षेत्र में सजने वाली दुकान के तरफ खरीददारों के पहुंचने का सिलसिला 50 फीसदी से भी ज्यादा घट गया है। ऐसे में दिन भर व्यापारी बोहनी का इंतजार करते रहते हैं।
स्थानीय व्यापारी बिन्नू शर्मा ने बताया कि खोदाई की वजह से जहां उनके छोटे से कारोबार पर असर पड़ा है, वहीं दूसरी तरफ जेसीबी के माध्यम से की जा रही खोदाई तथा मटेरियल के उठाव के चलते लोग खोदी गई सड़क में आना पसंद नहीं कर रहे हैं। लिहाजा आधा सैकड़ा से ज्यादा व्यापारी ग्राहक का इंतजार धूल खाते हुए करने के लिए मजबूर हैं। हालात इसी तरह रहे तो उक्त मार्ग के व्यापारियों के सामने पेट भरने का संकट पैदा हो सकता है।