रीवा: कोरोना काल में रिकार्ड पहली बार मिले 107 संक्रमित

रीवा | 60 घंटे का लॉकडाउन भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं कर पाया। बल्कि रविवार को रिकार्ड 107 मरीज मिले हैं। वहीं एसजीएमएच में भर्ती सतना के एक मरीज की मौत भी हुई है। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार एक साथ मरीज मिले हैं। जिसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा सकते में है। ऐसे में लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने के कयास तेज हो गए हैं। इन तमाम आकड़ों के बीच जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या भी 616 पर पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर एक साल बाद फिर अपने चरम में है। पिछले साल जहां 11 अप्रैल के बीच जिले में गिने-चुने ही मरीज थे, वहीं इस वर्ष प्रतिदिन मरीजों की संख्या में उछाल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 1148 मरीजों का सेंपल लेकर जांच किया है, जिसमें से 107 को पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार को 990 मरीजों की जांच बायरोलॉजी से कराई गई, जिसमें 86 और एंटीजेन किट से की गई 194 संदिग्धों की जांच में 21 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आकड़ा 5 हजार 102 पर पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 616 पर पहुंच गई है। इनमें से करीब 100 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

24 घंटे में बढ़े 96 एक्टिव मामले
जिले में कोरोना के नए मरीजों के मिलने से एक्टिव प्रकरणों की संख्या भी बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार को जहां जिले में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 520 थी, वहीं 24 घंटे में 96 मरीज के साथ यह संख्या 616 पर पहुंच गई है। यही हाल रहा तो आने वाले दस दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच जाएगी।

अब तक मिले चुके हैं 5102 मरीज
जिले में कोरोना संक्रमण काल को करीब एक वर्ष हो चुके हैं। अब तक 5102 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से अब तक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 4 हजार 449 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। रविवार को भी 11 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में 616 एक्टिव प्रकरण हैं।

शहर में फिर रिकार्ड 63 नए मरीज मिले
जिले के सभी ब्लॉकों में रीवा शहर की स्थिति भयावाह हो चुकी है। यहां पर पिछले एक सप्ताह से 40 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को तो यह आकड़ा सारे रिकार्ड तोड़ दिया। अकेले रीवा शहर में 63 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सिरमौर में 16 पॉजिटिव मरीजों को ट्रेस किया गया है।