36 घंटे में दबोच लिए साढे 4 करोड़ के लुटेरे
सतना | खनिज कारोबारी के फार्म हाउस से तीन करोड़ नगद और तीन किलो सोना की लूट की घटना का पुलिस ने महज 36 घंटे में खुलासा कर दिया। मास्टर माइंड समेत चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से तीन किलो सोना, दो करोड़ चौबीस लाख रुपए नगद, पांच बाइक व वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया है। एक आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीम संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। जिले के इतिहास में पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी रकम की बरामदगी की है। वारदात के खुलासे में पुलिस की युवा टीम का अहम रोल रहा।
नौकर ही निकला मास्टर माइंड
आईजी रीवा जोन उमेश जोगा ने पुलिस सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि 24 मार्च की रात कोलगवां थाना के बाबूपुर चौकी अन्तर्गत शिवपुरवा मगरेह स्थित खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्म हाउस में घुसकर बदमाशों ने चौकीदार बसंतलाल आदिवासी के साथ मारपीट कर उसे बंधक बनाकर गेहूं के खेत में फेंक दिया। फार्म हाउस में बने कच्चे घर में घुसकर बदमाशों ने आलमारी तोड़कर तीन करोड़ रुपए नगद व तीन किलो सोना लूट लिया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अलग-अलग टीमें बनार्इं, पुलिस की सभी टीमें 36 घंटे तक लगातार प्रयास कर लुटेरों तक पहुंची। फार्म हाउस में लूट की वारदात का मास्टर माइंड खनिज कारोबारी का पुराना नौकर सुरेश केवट निकला। सुरेश ने अपने साढूभाई राजा दाहिया के साथ मिलकर वारदात का प्लान तैयार किया।
पत्नी और साढू से किया राज साझा
नौकरी छोड़ने के पहले सुरेश ने अपनी पत्नी और साढू राजा दाहिया उर्फ सुरेश को बताया कि उसके मालिक के पास बहुत पैसा है, पिछले दिनों मालिक ने अपने बेटे के साथ घर से बोरों में भरकर नोट फार्म हाउस में रख आए हैं। बोरो में करोड़ों रुपए भरे हुए थे। बोरों से नोट निकाल कर फार्म हाउस के मालिक ने वहां पर बने कच्चे मकान के अंदर आलमारी में रखा हुआ है। सुरेश के जरिए मोटी रकम फार्म हाउस में रखे होने की जानकारी लगने पर राजा ने लूट का प्लान तैयार किया।
आईजी श्री जोगा ने बताया कि खनिज कारोबारी के फार्म हाउस में लूट की वारदात की जानकारी लगने पर एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी सुरेन्द्र कुमार जैन, सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार, टीआई कोलगवां देवेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर कैम्प कर कई भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। विवेचना के दौरान पता चला कि फार्म हाउस में काम करने वाला नौकर कुछ दिन पहले ही नौकरी छोड़कर चला गया है। पूछताछ करने पर पता चला कि खनिज कारोबारी श्रवण पाठक ने छोटे बेटे संजीव पाठक के साथ नवम्बर माह में चाणक्यपुरी स्थित घर से तीन करोड़ रुपए बोरो में भरकर ले आए। बोरों को फार्म हाउस के अंदर बने कच्चे मकान में रखने में नौकरी छोड़कर गए नौकर सुरेश केवट ने मदद की थी। नोटो से भरा बोरा रखते हुए सुरेश ने जानने का प्रयास किया था कि उसमें क्या भरा हुआ है तब उसे खनिज कारोबारी ने फटकारा भी था लेकिन तब तक सुरेश वाकिफ हो चुका था कि बोरो में नोट भरे हुए हैं जिन्हें आलमारी में रखा गया है।
... और राजा ने तैयार किया अपनी गैंग को
सुरेश केवट से खनिज कारोबारी के फार्म हाउस में करोड़ों रुपए की जानकारी लगने पर राजा दाहिया उर्फ सुरेश दाहिया पिता मथुरा प्रसाद दाहिया 39 वर्ष निवासी इटौरा थाना बरही जिला कटनी के द्वारा लूट के लिए अपनी गैंग के सदस्य लूदा वसदेवा पिता अयोध्या वसदेवा 40 वर्ष निवासी दरबार थाना इंदवार जिला उमरिया, अजय दाहिया पिता उत्तम लाल दाहिया निवासी दरबार थाना इंदबार जिला उमरिया और सुदामा माझी निवासी रैपुरा थाना कुठला जिला कटनी को तैयार किया गया। प्लान के मुताबिक सुरेश केवट से फार्म हाउस तक पहुंचने और वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी चारों ने ली, तत्पश्चात 24 मार्च को चारों आरोपी तीन अलग-अलग बाइक से वारदात करने पहुंचे। फार्म से क ई किमी पहले बाइक खड़ी कर चारों बदमाश कुल्हाड़ी व डंडा लेकर पैदल चलकर फार्म हाउस पहुंचे।
75 लाख के साथ एक आरोपी चल रहा फरार
पुलिस ने मास्टर माइंड सुरेश के अलावा राजा, अजय, लूदा को गिरफ्तार कर 2 करोड़ 24 लाख 61 हजार 5 सौ रुपए नगद, तीन किलो सोना, वारदात में प्रयुक्त तीन बाइक एवं लूट की रकम से खरीदी गई दो बाइक के अलावा घटना में प्रयुक्त डंडे व औजार बरामद किए हैं। लूट की वारदात में शामिल सुदामा माझी निवासी रेपुरा थाना कुठला जिला कटनी फरार चल रहा है। अभी लूट की रकम में से तकरीबन 75 लाख रुपए बरामद किया जाना शेष हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भरोसा जताया कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ़्तार कर शेष रकम की बरामदगी कर ली जाएगी। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष शनिवार को पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
जानबूझ कर झगड़ा कर छोड़ी नौकरी
सुरेश केवट पिता लक्ष्मण प्रसाद केवट 35 वर्ष निवासी गुडहर पोस्ट इटौरा जिला कटनी पिछले तीन साल से खनिज कारोबारी श्री पाठक के फार्म हाउस में नौकरी करता था। नोटों से भरा बोरा देखकर सुरेश के मन में लालच आ गया और उसने नौकरी छोड़ने का इरादा बना लिया। जानबूझ कर फार्म हाउस में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी से झगड़ा किया। झगड़े की जानकारी लगने पर खनिज कारोबारी श्री पाठक ने सुरेश को कर्मचारी से माफी मांंगने के लिए कहा लेकिन उसने माफी नहीं मांगी। नौकरी छोड़कर 19 मार्च को सुरेश फार्म हाउस से चला, फार्म हाउस से निकलते समय सुरेश की तलाशी खनिक कारोबारी के द्वारा अन्य कर्मचारियों से कराई गई थी।
घर पर सो रहा था सुरेश
अपने पुराने मालिक खनिज कारोबारी के फार्म हाउस में लूट की वारदात का प्लान अपने साढूभाई राजा दाहिया के साथ तैयार कर मास्टर माइंड सुरेश योजना के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए शिवपुरवा नही आया। पुलिस और खनिज कारोबारी को उस पर शक न हो लिहाजा सुरेश गुड़हर स्थित अपने घर पर मोबाइल बंद कर सोता रहा। फार्म हाउस में सोना और नगदी लूटने की जानकारी उसे राजा के जरिए अगले दिन मिली।
ताश के पत्तों की तरह बांटे नोट के बंडल
चौकीदार बसंत का हाथ- पैर बांधकर गेहूं के खेत में फेंककर उसका मोबाइल छीनने के बाद लूदा, अजय, राजा और सुदामा फार्म हाउस में बने कच्चे मकान में घुसे। नुकीली राड से आलमारी का ताला तोड़ा, ताला तोड़ने के उपरांत तीन करोड़ रुपए नगद और सोने की तीन किलो की सिल्लियां बैगों में भरी, लूटपाट करने के बाद चारों बदमाश पैदल भाग निकले। फार्म हाउस से तकरीबन डेढ़ किमी दूर जाने के बाद लूट की रकम और सोने की सिल्लियों का बटवारा पांच हिस्से में किया गया। रात के अंधेरे में चारों आरोपियों ने नोटों के बंडलों को ताश के पत्ते की तरह फेंटकर बटवारा किया। इसी तरह सोने की सिल्लियां भी आपस में बांट ली। नगदी और सोने की सिल्लियों का बटवारा होने के उपरांत चारों आरोपी अपने -अपने घर चले गए।
नोटों के बंडल की तकिया बनाकर सो रहा लूदा
खनिज कारोबारी के यहां साढे चार करोड़ की लूट कर पांच हिस्से में बंटवारा कर चारों आरोपी अपने-अपने घर चले गए। पहली बार आरोपियों के हाथ इतनी बड़ी रकम लगी थी, पुलिस सूत्रों ने बताया कि बटवारे में रखी रकम बैग में लेकर घर पहुंचने के बाद लूदा ने नोटों के बंडल को तकिया की खोली में भर दिया और उसे गद्दे के नीचे छिपाकर रख दिया। पुलिस टीम ने उमरिया जिले के इंदवार थानान्तर्गत दरबार गांव में लूदा के घर में छापा मारा उस वक्त वह नोटों के बंडल की बनाई गई तकिया को लगाकर चारपाई पर सो रहा था।