तीन सैकड़ा स्कूलों की तस्वीर बदलने की तैयारी
रीवा | सीएम राइज योजना के तहत जिले की सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में करीब तीन सौ से अधिक स्कूलों को आधुनिक स्कूलों में तब्दील कर दिया जाएगा। जहां एक निजी विद्यालय की तरह डिजिटल कक्षाएं, आधुनिक लेबोरेटरी, पुस्तकालय, संगीत कक्षा आदि की व्यवस्थाएं होंगी। स्कूलों का कायाकल्प इस उद्देश्य के साथ किया जा रहा है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को एक बड़ी प्राइवेट स्कूल की तरह पढ़ाई व सुविधा मिल सके।
कमियों के साथ मांगा प्रपोजल
सरकारी स्कूलों की अव्यवस्थाओं को व्यवस्थाओं में तब्दील करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने डीईओ से प्रस्ताव मांगा है और जो कमियां मौजूदा वक्त में है उनकी भी जानकारी चाही है ताकि उनका निराकरण किया जा सके और सरकारी स्कूल की छवि को बदला जा सके। गौरतलब है कि शासकीय स्कूलों में सबसे ज्यादा समस्याएं छात्रों के बैठने में आती हैं। जहां पठन-पाठन से लेकर बैठने के लिए स्टूल की व्यवस्था भी नहीं होती है। यही वजह है कि सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या भी लगातार घटती जा रही है। हालांकि सीएम राइज योजना के तहत विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा।
इन स्कूलों का होगा विकास
बताया गया है कि सीएम राइज योजना के तहत शासकीय प्रवीण कुमारी विद्यालय, शासकीय सुदर्शन कुमारी विद्यालय, पाण्डेन टोला स्कूल, मार्तण्ड क्र. 2 व 3 सहित अन्य बड़ी स्कूलें शामिल हैं। पता चला है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस योजना के तहत तीन सैकड़ा से अधिक स्कूलों को चिन्हित किया गया है जिनका समुचित विकास किया जाना है। इन स्कूलों में हायर सेकेण्ड्री सहित माध्यमिक भी शामिल हैं जहां संकुल प्राचार्यों से प्रपोजल मांगे गए हैं।