पीएम दिखाएंगे हरी झंडी: कल इनागरल रन पर दौडेग़ी रीवा-केवडिय़ा स्पेशल
सतना। सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊची प्रतिमा स्टैच्यू आॅफ यूनिटी विंध्य से रेल सेवा के माध्यम से जुड़ने वाली है। अब सतना से दो ट्रेनें के वड़िया के लिए सफर में मिलेगी। गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया के लिए एक ट्रेन रीवा से तो दूसरी वाराणसी से दौडेगी। बताया गया कि रेल प्रशासन ने रीवा से बड़ोदरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक महामना ट्रेन को ही केवड़िया तक चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन की मुुख्य अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि पहले फेरे में यह गाड़ी इनोगरल रन पर दौडेगी।
17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। रीवा से गाड़ी संख्या 20906 रीवा से केवड़िया स्पेशल, सुबह 11:12 बजे चलेगी जो सतना 12:7, मैहर 12:40 पहुंचेगी और केवड़िया दूसरे दिन सुबह 7:47 पर पहुंचेंगी, वहीं गाड़ी संख्या 09130 वाराणसी से केवड़िया स्पेशल वाराणसी से सुबह 11:12 बजे वाराणसी स्टेशन से प्रारंभ होकर शाम 5.22 सतना आएगी और दूसरे दिन दोपहर 2:57 बजे केवड़िया पहुंचेगी।
बदलेगा नम्बर 23 से होगी नियमित
बताया जाता है कि रीवा से केवड़िया के बीच चलने वाली ट्रेन अप-डाउन की गाड़ी संख्या 09105/06 नंबर से दौडेगी। केवड़िया-रीवा साप्ताहिक गाड़ी की नियमित सेवा 22 से हफ्ते के प्रत्येक शुक्रवार को तो वहीं रीवा -केवड़िया साप्ताहिक 23 शनिवार से नियमित सेवा शुरू की जाएगी।
आएंगे मंडल रेल प्रबंधक
बताया गया कि रीवा से शुरू हो रही नई ट्रेन के कार्यक्रम में शामिल होने मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास 17 जनवरी की रात 3 बजे रीवा पहुंचेगे।