तीन मोर के साथ मृत मिला कौआ, भोपाल से आज या कल आ सकती है रिपोर्ट

सतना | भले ही जिले में अभी तक पक्षियों में बर्ड- फ्लू के एक भी मामले अभी तक सामने न आये  हो लेकिन पशुपालन विभाग पूरी तरह सतक व नजर आ रहा  है। मैहर के बाद शनिवार को जिले में एक साथ जहां तीन मोर मृत मिले वहीं एक कौआ भी मृत पाया गया है। वहीं भोपाल भेजे गए तीन सेम्पलों की रिपोर्ट आज या कल आ सकती है। बताया गया कि उचेहरा ब्लाक में लोहरौरा गांव के पास नदी किनारे एक साथ तीन मोर मृत मिले हैं।

वहीं सतना के भरहुत नगर में एक कौआ मृत मिला है। बताया गया कि उचेहरा में मृत मिले मोरों की सूचना पर फारेस्ट एवं वेटनरी विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। वेटनरी डा. वंदना जैन, डा. सिंगरौल व फारेस्ट टीम की उपस्थिति में मोरों को डिस्पोज कराया गया है। शहर के भरहुत नगर में डा. सतेन्द्र सिंह के घर के पास डा. बठीजा की गली में एक कौआ मृत मिला था। इसकी जानकारी लगते ही वेटनरी डा. ब्रहस्पति भारती पहुंचे और कौए की बॉडी को प्रिजव किया। पहले इसका सेम्पल भोपाल भेजना था लेकिन बाद में डिस्पोज करने का निर्णय लिया गया। 

कौवे, महोखा और कबूतर के भेजे गए सेम्पल 
प्रदेश में कई जगहों पर पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण सामने आने के बाद सतना जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। यहां से कौवे, महोखा और एक कबूतर का सेम्पल भोपाल लैब में भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आने की बात कही जा रही है। इस रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि यहां के पक्षियों में जो मौत सामने आ रही हैं वह कहीं एच 5 एन 8 बर्डफ्लू का संक्रमण के कारण तो नहीं है। 

सतना नदी में थी सूचना, नहीं मिले अवशेष
वेटनरी अधिकारियों के अनुसार सतना नदी पेट्रोल पंप के पास भी एक मृत कौए की सूचना सामने आई थी। वेटनरी चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उन्हें अवशेष नहीं मिले केवल पंख पडे मिले। 

बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीम 
बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है। इसके बाद यहां जिला से लेकर ब्लाक तक की रैपिड रिस्पांस टीम बना दी गई है जिसमें उप संचालक से लेकर स्टाफ के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। जिला स्तरीय टीम में उप संचालक राजेश कुमार मिश्रा, इनके साथ एपी सिंह, जेके गुप्ता, एमके वर्म, ज्योति पांडेय को शामिल किया गया है, वहीं ब्लाक टीम में दो डाक्टर और दो -दो एवीएफओ को रैपिड रिस्पांस टीम में रखा गया है। 

बर्ड फ्लू की रोकथाम और नियंत्रण करने के उद्देश्य से सभी जिलों में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। सभी कलेक्टरों को बर्ड फ्लू की रोकथाम और नियंत्रण करने के उद्देश्य से दिशा-निदेश जारी किये गए हैं। 
जेएन कंसोटिया, अपर मुख्यसचिव पशुपालन भोपाल