उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण: अमानक मिला सुभाष राइस मिल का 2 हजार बोरी चावल
रीवा | सतना दौरे पर आए खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने गुरुवार को अचानक रीवा पहुंचकर भण्डारण एवं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्हें जहां धान की गुणवत्ता अच्छी मिली है, वहीं सुभाष राइस मिल द्वारा दिया गया 2 हजार बोरी से ज्यादा का चावल गुणवत्ताविहीन मिला है। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है तथा चावल वापस करने का निर्देश दिया है।
गुरुवार को अचानक रीवा पहुंचे प्रमुख सचिव खाद्य फैज अहमद किदवई ने समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली धान एवं भण्डारण केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। उनके रीवा आने के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। गौर करने वाली बात यह है कि श्री किदवई बहुत ही तेजतर्रार अधिकारी हैं तथा वह रीवा में कलेक्टर भी रह चुके हैं। यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में उन्हें पूरी जानकारी है। एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे प्रमुख सचिव ने सर्वप्रथम चोरहटा में बनिया तालाब पर बनाए गए भण्डारण केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसमें भण्डारित किया गया गेहूं तथा चावल के गुणवत्ता की परख की गई। हालांकि बनिया तालाब में बनाए गए भण्डारण केन्द्र में भण्डारित चावल एवं गेहूं की गुणवत्ता ठीक पाई गई।
चावल की गुणवत्ता देख भड़के पीएस
बनिया तालाब के भण्डारण केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद वह चोरहटा के धान वेयर हाउस का निरीक्षण किया। वहां पर भण्डारित किया गया चावल को जैसे ही उन्होंने देखा, वह भड़क गए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जानकारी में बताया गया है कि चोरहटा वेयर हाउस में प्रभात राइस मिल द्वारा दिया गया प्रथम लॉट का चावल जहां अच्छा पाया गया, वहीं जब दूसरे लॉट का निरीक्षण प्रमुख सचिव श्री किदवई द्वारा किया गया तो उसमें 2 हजार बोरी चावल की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई है और कहा है कि मिलर्स द्वारा चावल जमा करते समय उसकी गुणवत्ता की जांच क्यों नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि अगर मिलर द्वारा दिया गया चावल की गुणवत्ता जांच कर भण्डारण किया होता तो ऐसी स्थिति नहीं आती। उन्होंने अमानक पाए गए चावल को वापस करने के निर्देश दिए हैं।
गुढ़ के कई केन्द्रों में पहुंचे प्रमुख सचिव
चोरहटा वेयर हाउस का निरीक्षण करने के बाद वह करहिया मण्डी पहुंचे, जहां पर उन्होंने धान उपार्जन के लिए बनाए गए केन्द्रों का निरीक्षण किया। हालांकि गुरुवार को खरीदी केन्द्र में कोई भी किसान धान बिक्री के लिए नहीं पहुंचा था। भण्डारित की गई धान को देखने के बाद उन्होंने कहा कि यहां पर जो धान का भण्डारण किया गया है, उसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। करहिया मण्डी का निरीक्षण करने के बाद वह गुढ़ क्षेत्र के कई उपार्जन केन्द्रों तथा कैप का निरीक्षण किया है।
इस दौरान उनके साथ संभागायुक्त राजेश जैन तथा कलेक्टर इलैया राजा, जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक आरएस भदौरिया, उपायुक्त तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। गुढ़, बदवार के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के बाद वह इटार पहाड़ में बनाए गए कैप का भी निरीक्षण किया, जहां पर भण्डारित की गई धान की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। तत्पश्चात श्री किदवई गुढ़ स्थित राजीव एग्रो मिल का निरीक्षण कर वहां पर बनाए जा रहे चावल की गुणवत्ता देखी है। खरीदी केन्द्रों एवं भण्डारण का निरीक्षण करने के बाद जब वह सर्किट हाउस पहुंचे, तब वहां पर राइस मिलरों के साथ बैठक कर धान की मिलिंग के संबंध में निर्देश दिए हैं।