कन्या पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत जनता को भावनात्मक रूप से छलना है: कमलनाथ

भोपाल | मप्र में कन्या पूजन पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेटियों को लेकर शिवराज सरकार पर तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि कन्या पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत के निर्देश मध्य प्रदेश की जनता को भावनात्मक रूप से छलने का प्रयास है। यह प्रदेश की जनता की भावनाओं से धोखा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 'शिवराज जी, कन्या पूजन के निर्णय का सदैव स्वागत है, लेकिन उनकी सुरक्षा का दायित्व भी सरकार का है, यहां पर हर रोज मासूम दरिंदगी का शिकार हो रही हैं।

कमलनाथ ने कहा कि 'शिवराज जी हमारे समाज में बेटियों की सर्वत्र पूजा होती है। उनका सम्मान किया जाता है, यह हमारे सामाजिक संस्कार भी हैं, लेकिन क्या सिर्फ कन्या पूजन करना ही काफी है, उन्हें सुरक्षा देने का दायित्व सरकार का नहीं है? आंकड़े खुद स्थिति बयां कर रहे हैं, आपकी पूर्व की सरकार की बात करें या वर्तमान सरकार की, बहन-बेटियां ही सबसे ज्यादा असुरक्षित रही हैं।' कमलनाथ के मुताबिक 'आपकी सरकार इस दिशा में लापरवाह है। ऐसा लग रहा है कि स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है, मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।