बरगी परियोजना: कलेक्टर के जरिए भेजा सरकार को संकल्प पत्र

सतना | बुधवार को पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए नर्मदा जल को जल्द से जल्द सतना लाने का आग्रह किया गया है। सौंपे गए ज्ञापन में ठेका कम्पनी के हित में फैसला न लेने का आग्रह करते हुए बरगी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा  है कि नर्मदा पंचाट के फैसले को 2028 तक के लिए बढ़ाया जाए। गौरतलब है कि नर्मदा पंचाट के फैसले के अनुसार वर्ष 2024 तक मप्र सरकार को अपने कोटे का 18.25 क्यूसेक पानी  उपयोग में लेना है लेकिन टनल व कैनाल का काम पूरा न होने के कारण पानी के उपयोग को लेकर संशय है।

ऐसे में पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पंचाट द्वारा तय किए गए वर्ष 2024 की अवधि को बढ़ाकर 2028 तक कर दिया जाए ताकि हजारों करोड़ रुपए खर्च होने के बाद विंध्य को नर्मदा का पानी मिल सके। ज्ञापन में लिफ्ट प्रोजेक्ट को किसानों के लिए हानिकारक व ठेकेदार के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा गया है कि माइक्रो सिंचाई परियोजना में ढीमरखेड़ा व बड़वारा शामिल नहीं है। अत: इन्हें अलग किया जाए तथा लिफ्ट प्रोजेक्ट को जनहित में हरी झंडी न दी जाए। बरगी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में तकनीकी जानकारी देते हुए बताया है कि लिफ्ट प्रोजेक्ट से सतना जिले का तकरीबन 50 हजार हैक्टेयर का क्षेत्र बरगी जल से वंचित हो जाएगा।

ज्ञापन सौपने के दौरान पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह, एड.सुरेंद्र शर्मा,उमेशचतुर्वेदी लालन समेत बरगी संघर्ष समिति के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। ज्ञापन में  उस संकल्प पत्र को भी शामिल किया गया जो संकल्प गत दिवस खैरूआ सरकार में आयोजित महापंचायत में बरगी संघर्ष समिति के मार्गदर्शन में जिलेवासियों ने लिया था। 

इन संकल्पों को सरकार तक पहुंचाया

  • मां नर्मदा का जल विंध्यवासियों का जन्मसिद्ध अधिकार है, सरकार हर हाल में इस अधिकार को दिलाए। 
  • सरकार तय करे कि बरगी का पानी नहर के माध्यम से नर्मदा ट्रिब्यूनल से स्वीकृत योजना के साथ 5 मार्च 2024 के पहले पहुंचे या पिुर 2028 तक तारीख बढ़ाएं। 
  • नर्मदाजल को विंध्य पहुंचाकर सरकार विंध्यवासियों के संकल्प को पूरा कराए। 
  • मुख्य अभियंता अपर नर्मदा जोन जबलपुर द्वारा वेपकोस के साथ 5 अक्टूबर 2020 को  साइन किया गया एमओयू  तत्काल निरस्त किया जाए । 
  • ठेका कंपनी को बिना टेंडर नियम विरूद्ध दी गई राशि वापस जमा कराई जाय। 
  • इस अभियान को विंध्य क्षेत्र के जन- जन से जोड़ा जाएगा, लक्ष्य प्राप्त होने तक अंतिम सांस तक संघर्ष किया जाएगा। 

सांसद-विधायक को न्यौता 
बरगी संघर्ष समिति आगामी 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस में बैठक कर नर्मदा जल लाने की रूपरेखा तैयार करने जारही है जिसमें शिरकत करने के लिए सांसद व विधायकों को भी निमंत्रित किया गया है।