सतना में बढ़ रहा संक्रमण, कोरोना के 43 नए केस

सतना | कोरोना का कहर लगातार सतना में जारी है और रोजाना बहुतायात मामले सतना में सामने आ रहे हैं। सोमवार को सबसे बड़े ब्लॉस्ट के बाद मंगलवार को भी वायरस का सितम जारी रहा और जिले भर में 43 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को आए ताजे केस के बाद जिले में 188 वायरस के एक्टिव केस हैं। सतना में जिस तरह से कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं उसमें से यह कहला गलत नहीं होगा कि संक्रमण के प्रति लोगों में सकर्तता नहीं है वरना अचानक कोरोना एक के बाद एक केस सामने नहीं आते।

कोरोना का अटैक सबसे ज्यादा तो स्वास्थ्य अमले पर ही हो रहा है। आलम ये है कि सोमवार को एक डॉक्टर और एक एएनएम के बाद मंगलवार को नागौद में दो एएनएम और जिला अस्पताल का फार्मासिस्ट और कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले एक सीएचओ को वायरस ने अपने आगोश में लिया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के 4कर्मचारी संक्रमित हुए हैं।

कहां कितना वायरस
जानकारी के अनुसार सतना में रामनगर में 4 मैहर में 5, अमरपाटन में 1, कोठी में 3, नागौद में 4, टिकुरिया टोला 3, जिला अस्पताल में 11 और आरटीपीसीआर में 12 संक्रमित मिले हैं।

2840 को प्रथम एवं 178  को लगा दूसरा डोज 
कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में मंगलवार को सतना शहरी क्षेत्र में 1391, मैहर में 798, अमरपाटन में 66, उचेहरा में 185, सोहावल में 117, मझगवां में 46, रामपुर बघेलान में 56, रामनगर में 25, नागौद में 156 कुल 2840 व्यक्तियों को टीके का प्रथम डोज लगाया गया एवं 178 व्यक्तियों को टीके का द्वितीय डोज लगाया गया।