जनवरी में बोर्ड परीक्षाओं का होगा रिवीजन टेस्ट
रीवा | दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का दूसरा रिवीजन टेस्ट जनवरी महीने में होगा। इसी के साथ फरवरी में प्री बोर्ड परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल परीक्षायें आयोजित कराई जाएगी। वहीं सारी अटकलों को दूर करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षा मार्च में होगी। बताया गया है कि शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना काल के चलते सिलेबस के अधूरे रह जाने के कारण प्रश्न पत्र को काफी आसान बनाने की कोशिश की गई है। जिसमें वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है। इसके अलावा पांच से दस नंबर के दीर्घ उत्तरी प्रश्नों को हटा दिया गया है।
बताया गया है कि प्रायोगिक विषय के 70 अंक के प्रश्न पत्र में 21 प्रश्न नंबर के होंगे। जबकि सैद्धांतिक विषय के 100 अंकों के प्रश्न पत्र में 30 अंक के वैकल्पिक प्रश्न होंगे। वहीं 3 नंबर के प्रश्नों के उत्तर 120 से 150 के शब्दों में छात्रों को लिखना होगा। गौरतलब है कि कोरोना काल के काल सिलेबस और रिवीजन पूरा न हो पाने के कारण प्रश्न पत्र को काफी हद तक बदल दिया गया है। ताकि छात्र अधूरी पढ़ाई के कारण कहीं बोर्ड परीक्षा में फेल न हो जाए। इसलिए प्रश्न पत्रों को काफी हद तक सरल कर दिया गया है। करीब 30 प्रतिशत सिलेबस इस बार बोर्ड परीक्षा से घटा दिया गया है।
प्रैक्टिकल और थ्योरी में ऐसे मिलेंगे नंबर
प्रायोगिक विषयों में एक नंबर के 21 प्रश्न होंगे। 3 नंबर के 7 प्रश्न और 4 नंबर के 7 प्रश्न होंगे। इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंकों की होगी। व लिखित परीक्षा 70 नंबर में होगी। वहीं सैद्धांतिक विषय में प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा। जिसमें 30 प्रश्न पत्र एक अंक होंगे। 3 नंबर के 10 प्रश्न और 4 अंक के 10 प्रश्न होंगे। बताया गया है कि वस्तु निष्ठ प्रश्नों के सही जवाब लिखने के लिए छात्रों को बारीकी से अध्ययन करना होगा। भूगोल में 10 अंकों का मानचित्र अब चार अंक का होगा। इसी तरह हर जगह से थोड़ा बहुत कटनी छटनी करके सिलेबस को कम किया गया है।
अब 10वीं छात्र करा सकेंगे रजिस्टेशन
चार्टर्ड एकाउंटेंट की प्रवेश परीक्षा में 12 वीं में पढ़ने वाले छात्र हिस्सा ले सकेंगे। गौरतलब है कि सीए की परीक्षा के लिए रजिस्टेशन जारी है। जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसम्बर है। इससे छात्र मई में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इससे पहले छात्र 12 वीं के परीक्षा के बाद ही सीए की परीक्षा में शामिल हो सकते थे। मगर आईसीएआई ने अपने नीति में बदलाव कर दिया है। साथ ही 10 वीं के बाद भी छात्र पंजीयन करा सकेंगे। जबकि पहले सिर्फ यह 12 वीं के छात्र ही बिना परीक्षा दिए सीए का फार्म भर सकते हैं। अगर छात्र 31 दिसम्बर तक रजिस्टेÑशन नहीं करवाते है तो फिर उन्हें दोबारा परीक्षा देने के लिए नवम्बर 2021 तक इंतजार करना पड़ सकता है।
छात्रों को टाइम टेबल घर तक पहुंचायेंगे शिक्षक
शिक्षा विभाग ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया है कि परीक्षा का रिजल्ट न बिगड़े इसके लिए शिक्षकों को पढ़ाने के अलावा थोड़ी और मशक्कत करनी होगी। शिक्षकों को बिना उचित कारण छुट्टी नहीं मिलेगी। आफ लाइन और आनलाइन क्लास के अलावा अवकाश के दिनों में भी अतिरिक्त क्लास लेकर सिलेबस पूरा करवाने और सिलेबस और नये पैटर्न की जानकारी स्टूडेंट तक प्रिन्ट निकालकर पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी।