ईव्हीएम से चुने जाएंगे मेयर, अध्यक्ष, पार्षद, जिला व जनपद सदस्य
सतना | नगरीय निकाय और पंचायत के आम चुनाव में नियुक्त मतदान दलों को मतदान के दौरान सभी उपयोगी निर्धारित प्रारूप और प्रपत्र पीओ बुकलेट और पीओ-लीफलेट्स के रूप में दिये जायेंगे। इस आशय की जानकारी बुधवार को अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री विमलेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के दौरान दी गई। इस मौके पर जिला स्तरीय प्रशिक्षक डॉ बीके गुप्ता, बीएल बागरी, इलेक्शन सुपरवाईजर द्वारकेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
नगरीय निकाय और पंचायत के आम निर्वाचन मे मतदान केन्द्रों में होने वाली समस्त प्रक्रियाओं और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों की विस्तारपूर्वक जानकारी जिला मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता द्वारा दी गई। उन्होने बताया कि नगरीय निकायों में महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद के दोनो पदों का मतदान ईव्हीएम से होगा। पंचायत चुनावों में जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य का मतदान ईव्हीएम तथा सरपंच और पंच पदों का मतदान मतपत्र के माध्यम से होगा। पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच के मतदान वाले मतपत्रों की गणना मतदान केन्द्र पर ही की जायेगी। जबकि जनपद और जिला पंचायत सदस्य के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना ब्लॉक मुख्यालय पर होगी। नगरीय निकाय के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना निकाय स्तर पर गणना केन्द्रों में होगी।
पंचायत चुनाव: एक मतदान केन्द्र के भीतर दो बूथ बनेंगे
पंचायत के निर्वाचन में एक मतदान केन्द्र में 4 मतदान अधिकारी और नगरीय निकायों के निर्वाचन में 3 मतदान अधिकारी नियुक्त होंगे। पंचायत चुनाव में एक मतदान केन्द्र ंके भीतर दो बूथ बनेंगे। जिसमें एक बूथ ईव्हीएम और एक बूथ मतपत्रों का होगा। नगरीय निकाय चुनाव में एक मतदान केन्द्र में एक ही बूथ बनेगा। मास्टर ट्रेनर्स को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के दायित्व मतदान केन्द्र और उसके आसपास निर्वाचन विधि का प्रर्वतन, मॉकपोल, एजेन्टों की नियुक्ति, चैलेंज और टेंडर बोट, पंच-सरंपच पदों का मतपत्र लेखा, मतगणना आदि बिन्दुओं पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदान केन्द्रों में प्रयुक्त होने वाले प्रपत्र, प्रारूप, उद्घोषणायें एवं अन्य प्रपत्र पीओ बुकलेट और पीओ-लीफलेट्स के रूप में संकलित कर दिये जायेंगे।
मतदान दलों को 68 मास्टर ट्रेनर्स देंगे प्रशिक्षण
तकनीकी प्रशिक्षक बीएल बागरी ने ईव्हीएम में सीयू और बीयू के कार्य, संयोजन तथा ईव्हीएम के संचालन का हैण्ड्स आॅन प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया कि एक सीयू के साथ 4 बीयू को जोड़कर उपयोग किया जा सकता है। एक सीयू से 60 उम्मीदवारों के लिये चुनाव कराया जा सकता है। मतदान के लिये ईव्हीएम को तैयार करते समय सीलिंग की कार्यवाही में पॉवर स्विच आॅफ कर लेना चाहिये। पंचायत एवं नगरीय निकाय के आम चुनावों के लिये मतदान दलों को प्रशिक्षण देने जिले में 68 मास्टर ट्रेनर्स और 17 रिजर्व मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गये है। जिला स्तरीय 5 मास्टर ट्रेनर्स के अलावा अन्य मास्टर ट्रेनर्स नगरीय निकाय और ब्लॉक मुख्यालय पर होने वाले मतदान दलों के प्रशिक्षण में ट्रेनिंग देगें।