संस्कृति मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र, सब्सिडी के गलत भुगतान वाली फर्मों को दी जा रही दूसरी किस्त

भोपाल | एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत जिन कोल्ड स्टोरेज फर्मों को सब्सिडी का गलत भुगतान हुआ, उन्हीं में से दो फर्मों को सब्सिडी की दूसरी किश्त जारी करने की पहल पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने की है। मंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि मां दुर्गा कोल्ड स्टोरेज और जबरेश्वर कोल्ड स्टोरेज को सब्सिडी (अनुदान) की दूसरी किश्त दी जाए।

इधर, उद्यानिकी विभाग ने उपरोक्त दोनों फर्मों के साथ तीसरी फर्म केपी कोल्ड स्टोरेज को भी रिकवरी का नोटिस दिया है। साथ ही इनसे संबंधित बैंकों को भी पत्र भेजा गया है। मेसर्स जबरेश्वर को 70 लाख रुपए, केपी कोल्ड स्टोरेज को 69.81 लाख और मां दुर्गा कोल्ड स्टोरेज को 70 लाख रुपए की सब्सिडी जारी की गई है। इसी मामले में तत्कालीन उद्यानिकी आयुक्त व भारतीय वन सेवा के 1996 बैच के सीनियर आईएफएस अधिकारी एम कालीदुरई को शासन ने चार्जशीट जारी की है।

अफसरों को तथ्य बताए बिना दे दी सब्सिडी
सूत्रों के अनुसार एकीकृत बागवानी मिशन योजना में 5000 टन तक क्षमता के नए कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए सब्सिडी दी जानी थी। उपरोक्त तीन फर्मों के साथ-साथ हरिओम कोल्ड स्टोरेज व सांवरिया कोल्ड स्टोरेज के बारे में विभाग की परीक्षण समिति ने बताया कि इनके पास तय मापदंडों से अधिक क्षमता के कोल्ड स्टोरेज हैं। कुछ तो पहले से ही निर्मित हैं। इसके बाद भी तत्कालीन उद्यानिकी आयुक्त कालीदुरई ने शीर्ष अधिकारियों को वास्तविक तथ्य बताए बिना ही दो करोड़ नौ लाख 81 हजार रुपए की सब्सिडी जारी कर दी।