रीवा-हबीबगंज के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
रीवा | 29 मार्च को होली उत्सव पर्व को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे मंडल द्वारा यात्रियों, छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए होली स्पेशल विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। जिसके लिए पमरे द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह स्पेशल गाड़ी पांच फेरा लगायेगी। पश्चिम मध्य रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन को दो चरण में चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पहले चरण के तहत गाड़ी संख्या 02176 तीन फेरे व गाड़ी संख्या 02175 दो फेरा लगायेगी। जबकि दूसरे चरण में गाड़ी संख्या 02178 दो फेरे व गाड़ी संख्या 02177 एक फेरा लगायेगी।
कुछ इस तरह होगा फेरा
मिली जानकारी के अनुसार हबीबगंज से गाड़ी संख्या 02175-26 मार्च, 27 मार्च व 28 मार्च को रात्रि 10.55 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह नौ बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह रीवा से गाड़ी संख्या 02176 जो कि 27 एवं 28 मार्च को सुबह 11 बजे से रीवा से चलकर रात्रि 8.45 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। जबकि त्योहार को देखते हुए 29 मार्च को स्पेशल ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा। वहीं अगले फेरे में होली स्पेशल गाड़ी संख्या 02178 जो कि 30 व 31 मार्च को रीवा से रात्रि 10.15 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। बताया गया है कि इसी तरह गाड़ी संख्या 02177 जो कि हबीबगंज से एक फेरे के तहत 31 मार्च बुधवार को रीवा के लिए सुबह 9.10 मिनट पर रवाना की जाएगी जो उसी दिन विभिन्न स्टेशनों से गुजरती हुई शाम 7.15 पर रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
19 कोच की होगी त्योहार स्पेशल
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो चरणों में चलने वाली होली त्योहार स्पेशल ट्रेन 19 कोच की होगी। जिसमें दो एसएलआर, चार जनरल, दस स्लीपर, दो एसी द्वितीय एवं 1 एसी प्रथम कोच शामिल रहेगा। यह ट्रेन रीवा तथा हबीबगंज के बीच सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, भोपाल के स्टेशनों से गुजरती हुई फेरे लगायेगी। बताया जा रहा है कि उक्त होली स्पेशल ट्रेन के लिए पश्चिम मध्य रेलवे मंडल द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर लोगों की सुविधा के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू करा दी है। सफर के दौरान कोराना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रहेगा।