1 जनवरी से शुरू होगी कॉलेजों की पढ़ाई

रीवा | स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए रेगुलर क्लास की अनुमति देने के बाद प्रदेश सरकार ने कॉलेजों को भी खोलने का फैसला किया है। नए साल में 1 जनवरी से साइंस कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होगी। ये कक्षाएं 50% स्टूडेंट क्षमता के साथ शुरू होंगी। इसके साथ ही 10 जनवरी से यूजी और पीजी फाइनल ईयर की कक्षाएं शुरू होंगी।

बताया गया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अब उच्च शिक्षा की क्लासेज लगेंगी। 20 जनवरी के बाद पूरी तरह से कॉलेज खोलने पर फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में जल्द लिया जाएगा। कॉलेज खोलने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। कोरोना की शुरूआत से कॉलेजों में अब तक आॅनलाइन क्लासेज संचालित हो रहीं हैं। 

जल्द शुरू होंगी 9वीं, 11वीं की क्लासेस
हाल ही में हुई समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10वीं और 12 वीं कक्षाओं की नियमित क्लास 18 दिसंबर से शुरू करने की अनुमति सरकार ने दी थी। 9वीं और 11वीं कक्षाओं की क्लास कब से लगेंगी, इसका फैसला जिला प्रशासन लेगा। 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बताया गया है कि संभवत: अगले हफ्ते से कक्षा 9वीं और 11वीं की कक्षाओं को संचालित करने के लिए जिला प्रशासन अनुमति दे सकता है। हालांकि स्कूल की क्षमता के अनुसार प्राचार्य भी इस पर निर्णय ले सकते हैं।

तकनीकी कॉलेज शुरू करने चल रहा मंथन
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) से संबद्ध कॉलेज 1 जनवरी से नहीं खुलेंगे। कॉलेज खोलने की तारीख पर शासन स्तर पर निर्णय होगा। पिछले दिनों सिर्फ उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले कॉलेज को 1 जनवरी से खोलने का निर्णय हुआ है। उधर, तकनीकी शिक्षा विभाग के अनुसार आरजीपीवी द्वारा इंजीनियरिंग समेत सभी कोर्स सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार संचालित किए जाते हैं। इसलिए पहले सेमेस्टर जनवरी में परीक्षा आयोजित की जाएंगी। इसके बाद ही कॉलेज खुल सकेंगे। 1 जनवरी से कॉलेज खोलने का निर्णय उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेजों पर लागू होगा। आरजीपीवी से संबद्ध कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की 1 जनवरी से परीक्षा प्रस्तावित हैं। परीक्षा आॅनलाइन मोड पर ही होना है, इसलिए परीक्षा के बाद ही कॉलेज खुलेंगे।