बम्हनाड़ी हत्याकांड: पत्नी का नहीं छोड़ रहा था पीछा तो कर दिया कत्ल

सतना | मना करने के बाद भी पत्नी का पीछा नहीं छोड़ रहा था अक्सर पत्नी से मिलने घर आ जाता था, मंगलवार की रात महेश जबरन घर आया, गुस्से में आकर बका से गर्दन पर हमला कर दिया। यह बातें घर आए महेश की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी ने गिरप्तार होने के बाद पुलिस को बताई। विवेचना में आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पत्नी पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। पति- पत्नी को गिरप्तार कर लिया गया है। 

रात भर छिपा रहा अरहर के खेत में- मंगलवार की रात साढे 7 बजे के करीब महेश पटेल पिता बाबूलाल पटेल निवासी बम्हनाड़ी 55 वर्ष गांव के ही सज्जू उर्फ खज्जू कोल के घर गया हुआ था। सज्जू ने महेश के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में आई चोट के कारण महेश की मौत हो गई। महेश की हत्या कर सज्जू घर छोड़कर भाग निकला। फरार आरोपी की तलाश में रामनगर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के द्वारा टीम गठित की गई।

एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी की अगुवाई में टीआई रामनगर विद्याधर पांडेय ने रात भर पुलिस बल के साथ आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की। बुधवार की सुबह गांव से लगे अरहर के खेत के पास से निकलते समय पुलिस को कुछ हलचल दिखी। संदेह के आधार पर पुलिस खेत में घुसी, अरहर के खेत के अंदर आरोपी सज्जू उर्फ खज्जू कोल पिता कुम्हारे कोल 40 वर्ष पुआल ओढ़ कर छिपा हुआ था। पुलिस ने आरोपी सज्जू को धर दबोचा। 

मृतक की पत्नी नहीं रहती साथ 
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक महेश पटेल की सोहरत गांव में अच्छी नहीं थी। चाल- चलन सही नहीं होने के कारण कई साल पहले महेश की पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। महेश की पत्नी अपनी बेटी के साथ गांव में ही अपने रिश्ते के देवर के साथ रहने लगी है। महेश के साथ उसका बेटा रहता था, पुलिस सूत्रो का कहना हेै कि पत्नी से अलगाव होने के बाद महेश का ज्यादातर समय ऊषा के साथ ही व्यतीत होता था। 

आरोपी की पत्नी से थे मृतक के रिश्ते 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महेश पटेल और आरोपी सज्जू उर्फ खज्जू की पत्नी ऊषा कोल के बीच कई सालों से रिश्ते थे। महेश अक्सर ऊषा से मिलने उसके घर आया करता था, महेश और ऊषा के रिश्ते जाहिर होने पर सज्जू ने कई बार ऐतराज जताया लेकिन दोनों अनैतिक रिश्ते को तोड़ने के लिए तैयार नही थे। अनैतिक रिश्ते की वजह से सज्जू का कई मर्तबा अपनी पत्नी से विवाद भी हुआ।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सज्जू का कहना था कि उसके द्वारा महेश को कई बार समझाया गया लेकि न वह ऊषा का पीछा नही छोड़ रहा था। ऊषा से मिलने वह दूसरे गांव में भी चला जाता था, मंगलवार को ऊषा बेटियों के साथ आंगन में खाना बना रही थी। रात 7 बजे के करीब महेश घर के अंदर चला गया, कमरे के पास महेश को देखकर गुस्सा आया और उसके ऊपर बका नुमा फर्से से गर्दन पर हमला कर दिया।