केंद्रीय मंत्रियों से मिले विधानसभा अध्यक्ष, विंध्य की खूबियों का किया बखान
रीवा/नई दिल्ली | विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने विंध्य की खूबियों का बखान करते हुए हाइवे की सड़कों और खाद्य प्रसंस्करणों की संभावनाओं से केंद्रीय मंत्रियों को अवगत कराया।
तोमर को बताया विंध्य में कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ श्री गौतम ने कृषि भवन में भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कृषि मंत्री को विंध्य क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण एवं बागवानी के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। श्री गौतम ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से जुड़ी कुछ योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट कर मध्यप्रदेश एवं विंध्य अंचल के विकास के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया।
सड़कों के लिए गडकरी से मिले, मिला आश्वासन
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी के साथ भेंट कर रीवा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बायपास बनने से पूर्व से छूटे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्सों की सड़कों के निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, जिन पर केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री गड़करी ने तत्काल विचार कर कार्य का आश्वासन प्रदान किया। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.7 हनुमना, मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, रघुनाथगंज, देवतालाब, सोहागी और गुढ़ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 75 एक्सटेंशन के तहत गुढ़ की सड़कों का निर्माण शामिल है।
लगभग 35 किलामीटर लंबाई की इन सड़कों पर 52 करोड़ रु. से ज्यादा की धनराशि व्यय होना प्रस्तावित है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम के आग्रह पर केंद्रीय सड़क मंत्री श्री गड़करी ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के मुख्य जिला मार्ग देवतालाब से नई गढ़ी (लंबाई 16.80 किमी) का निर्माण केंद्रीय सड़क निधी से कराए जाने का भी आश्वासन दिया है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सिंगरौली-रीवा हाईवे के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर अपना ध्यान आकर्षित कराया। श्री गौतम ने कहा कि इस मार्ग के पूर्ण हो जाने से सीधी और सिंगरौली जिलों का रीवा-सतना से परिवहन सुगम हो जाएगा।