बोर्ड परीक्षा के लिए ऑपरेशन सुधार आज से
सतना | बोर्ड एग्जाम के परिणाम और बेहतर लाने के लिए आपरेशन सुधार आज से चलेगा। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए जिले में संचालित सरकारी हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कू ल में अध्ययनरत छात्रों के लिए साप्ताहिक जांच परीक्षा सुबह 10.30 से चयनित स्कूलों में शुरू की जाएगी। बताया गया कि पहले चरण में कक्षा 10वीं के लिए अंग्रेजी,गणित एवं सामाजिक विज्ञान एवं कक्षा 12वीं के लिए भौतिकी,रासायन,जीव विज्ञान एवं गणित की परीक्षा की श्ुारु आत की जा रही है।
सफल था नवाचार
बताया जाता कि बीते सत्र में सीईओ जिला पंचायत ऋजु बाफना ने सरकारी विद्यालयों के परीक्षा परिणामों में आपेक्षित सुधार लाने के लिए वीकली टेस्ट का नवाचार शुरू किया था। इससे परिणामों में काफी सुधार आया था। यही कारण है कि इस सत्र में भी इसे आरंभ किया जा रहा है। इसके लिए विद्यालयों को चिन्हित किया गया है तथा विद्यार्थियों की संख्या भी तय की गई है। टेस्ट के पेपर विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। इन्हे बीईओ को भेज भी दिया गया है।
40 स्कूल 2 हजार से ज्यादा छात्र
जिलें मे बोर्ड एग्जाम के बेहतर परिणाम लानें के लिए मंथन शुरू कर दिया गया है। पहले टेस्ट के लिए हर ब्लाक से आधा दर्जन से भी कम स्कूल लीं गई हैं। बताया गया है कि जिले के आठ ब्लाक की 5-5 स्कूलों में पहला वीकली टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इन विद्यालयों के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कुल 40 विद्यालयों के 2 हजार 9 सौ 57 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें दसवीं के 2 हजार 4सौ 80 और बारहवीं के 477 विद्यार्थी शामिल होनें बताए जाते हैं।