स्मार्ट सिटी: ढाई घंटे तक हुआ पंच वर्षीय रोडमैप पर मंथन
सतना । स्मार्ट सिटी सतना के कार्यों में विगत 26 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में सतना में आयोजित हुई पंचवर्षीय रोडमैप की समीक्षा बैठक के अनुमोदित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इस आशय के निर्णय शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में संपन्न स्मार्ट सिटी सतना की सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक में लिए गए। इस बैठक में सांसद सतना गणेश सिंह, विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा, नगर निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तन्वी हुड्डा, वनमंडलाधिकारी राजेश राय, योगेश ताम्रकार, अतुल मेहरोत्रा , ईई अरूण तिवारी , एई अजय गुप्ता, अबोध शुक्ला और उत्कर्ष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक में स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों, प्रस्तावित कार्यों पैन सिटी और एडीबी प्रोजेक्ट के कार्यों की जानकारी दी गई तथा जनप्रतिनिधियों एवं फोरम के सदस्यों से सुझाव भी लिए गए। इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पीपीपी मोड पर अमृत पार्क, मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विजुअल इंप्रूवमेंट एवं के कुल 21.98 किलोमीटर भाग में प्रस्तावित विकास कार्य की जानकारी दी गई।लगभग ढाई घंटे चली स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान महानगर के नागरिकों की दृष्टि से भविष्य के लिए उपयोगी स्वरूप में किए जाने पर सहमति बनी।
वाई-टी आकार में विकसित होंगे तिराहे
इसके अलावा सोहावल मोड़ के पेप्टेक सिटी के सामने और कारगिल ढाबा में मार्गों को वाई-टाइप और खाना-खजाना के पास तिराहे को टी-आकार में विकसित करने की योजना बनाई गई। लैंडस्केप प्रोजेक्ट, एलांग दि सिटी रोड, खेरमाई नाले पर हाट बाजार का विकास, अपग्रेडेशन वर्क आॅफ फ्रूट मंडी कोठी मोड़, मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई।
हटेगी 200 मीटर की बध्यता
हटेगी 200 मीटर की बध्यता
बैठक के दौरान एबीडी एरिया के 200 मीटर के दायरे में अभी जमीन की खरीदी और विक्री पर रोक लगी है। इस रोक को भी हटाए हटाए जाने पर भी सदस्यों के बीच गंभीर मंत्रणा की गई। माना जा रहा है कि आने वाले समय में एबीडी एरिया के आस- पास की आराजी की खरीद- बिक्री पर लगी रोक हटाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है।
सांसद : कैमा में शिफ्ट हो माल गोदाम
वैसे तो लगभग ढाई घंटे चली स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान कई प्रस्ताव आए, लेकिन सांसद गणेश सिंह ने इस दौरान रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम को कैमा में शिफ्ट किए जाने का सुझाव दिया।
विधायक: गल्ला मंडी में शिफ्ट हो गर्ल्स कॉलेज
बैठक के दौरान एडवाइजरी कमेटी में शामिल किए गए स्थानीय विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सुझाव दिया कि स्टेशन रोड स्थित गर्ल्स कॉलेज को गल्ला मंडी मेंं शिफ्ट किया जाए तो गल्ला मंडी को बाईपास के करीब स्थित सर्वेश्वरी मिनरल्स की जमीन में शिफ्ट किया जाए। इस सुझाव के पीछे विधायक का तर्क था कि इससे शहर के अंदर जहां ट्रकों की आवाजाही बंद होगी वहीं डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक और गर्ल्स कॉलेज एक साथ हो जाएंगे। भविष्य को देखते हुए सभी ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी। विधायक ने कहा कि महाविद्यालयीन छात्रों की बहुतायत संख्या को देखते हुए डिग्री कॉलेज और कन्या महाविद्यालय का अतिरिक्त भवन बनाना आवश्यक है। साथ ही यह भी तय हुआ कि गर्ल्स कॉलेज गल्ला मंडी मेंं शिफ्ट किए जाने के बाद खाली होने वाली आराजी का उपयोग जिला चिकित्सालय के एक्सटेंशन में किया जा सकता है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष: शहर में बनें एडवेंचर पार्क
इस दौरान स्मार्ट सिटी एडवाइजरी कमेटी में पहली बार शामिल किए गए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार ने सुझाव दिया कि शहर में एक एडवेंचर पार्क खोला जाना चाहिए। इस पर सभी ने व्यंकटेश मंदिर में इस पार्क को खोलने की सहमति दी।
रीडेंसिफिकेशन के बजाय स्मार्ट सिटी पूरे करेगी प्रोजेक्ट
ऐसे प्रोजेक्ट जिन्हें पूर्व में रीडेंंसीफिकेशन योजना के तहत पूरा किया जाना था उन सभी प्रोजेक्टों को अब स्मार्ट सिटी पूरा करेगी। इन प्रमुख प्रोजेक्टों में मैहर बाईपास यहां कोठी रोड में प्रस्तावित बस स्टैंड और विश्वासराव सब्जी मंडी की जमीन में आकार लेने वाला प्रोजेक्ट शामिल है।
जनता पर हो रख-रखाव की जिम्मेदारी
शहर में प्रस्तावित काम जब पूर्ण होंगे तो उनके रख-रखाव की जिम्मेदारी कौन निभाएगा? इस पर भी गंभीर मंत्रणा हुई, इसके बाद यह तय किया गया कि निगम के भरोसे रख-रखाव संभव नहीं है, ऐसे में लोगों की एक टीम बनाकर विकास कार्यों के रख-रखाव की जिम्मेदारी दी जाए। इसके लिए बकायदा टेंडर निकाला जाएगा।