MP में पेट्रोल-डीजल पर नहीं लगेगा दोहरा उपकर, जनता को नहीं मिलेगी राहत

भोपाल | शिवराज सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने की बात कही है, लेकिन यह जुमले से ज्यादा कुछ भी नहीं है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महज एक पैसे की ही कमी आएगी। सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों की टैक्स गणना की विसंगतियों को दूर करने के लिए 1 फीसदी सेस पर लग रहे सेस को खत्म करने का ऐलान किया है।

इससे पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स यथावत रहेंगे। इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मंगलवार को राजधानी में पेट्रोल के दाम 91.46 प्रति लीटर है और डीजल के एक लीटर के दाम 81.64 रुपए हैं। अभी अधिनियम में किसी पंजीकृत व्यवसायी से उपकर चुकाकर खरीदे गए पेट्रोल एवं डीजल के सिर्फ क्रय मूल्य पर क्रेता व्यवसायी को छूट देने का प्रावधान है।