धान भंडारण कैपों के निरीक्षण की निभाई औपचारिकता, घूमे-फिरे और चले गये प्रमुख सचिव किदवई

सतना अमानक धान की खदीरी, यूपी और बिहार से हुई आवक उपार्जन केन्द्रों में खपाने के साथ ही किसानों के नाम पर व्यापक पैमाने पर व्यापारियों की धान खरीदे जाने की राजधानी तक पहुंची चर्चाओं व शिकायतों के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई गुरुवार को सतना पहुंचे। इधर-उधर घूमे फिरे और निरीक्षण की औपचारिकता निभाकर चलते बने। इस दौरान उपार्जन के दौरान चर्चाओं में रहे बिन्दुओं पर कोई चर्चा नहीं हुई। नान से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पूरे दौरे के दौरान साहब की जी हुजूरी में जुटे रहे और इस बात का पूरा-पूरा खयाल रखा गया कि  गड़बड़ी के लिये बदनाम केन्द्रों की ओर वे किसी भी तरह से रुख न करने पाएं।

यूपी-बिहार की धान पर चुप्पी
कलेक्टर श्री कटेसरिया ने बताया कि जिले में सभी धान खरीदी केन्द्रों में उपार्जन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। धान खरीदी का कार्य शुक्रवार 15 जनवरी को समाप्त हो रहा है। निरीक्षण के दौरान उपार्जन धान की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई है जिसको लेकर कलेक्टर समेत सभी अधिकारियों ने राहत की सांस भी ली है। सूत्रों का कहना है कि यह दौरा सिर्फ औपचारिक परा करने जैसा था। क्यों कि केन्द्रों के साथ ही कैपों में भण्डारण के दौरान जिस तरह की गफलत आम आदमी को भी दिख जाती है वह इतने बड़े अधिकारी की नजरों से न गुजरे ऐसा संभव नहीं है।

वैसे श्री किदवई के इस दौरे के दौरान दूसरे प्रदेशों से आकर स्थानीय किसानों के नाम कराये गये बिना भौतिक सत्यापन के फर्जी पंजीयनों के नाम खपाई गई धान पर कोई चर्चा नहीं हुई। यहां यह उल्लेखनीय है कि जब से उपार्जन कार्य शुरू हुआ है एक दर्जन से अधिक यूपी-बिहार की धान से लोड ट्रक पकड़े जा चुके हैं। इनमें से कुछ एसडीएम तो कुछ एसडीओ कृषि के द्वारा पकड़े गये हैं पर इन मामलों में हुआ क्या यह कोई बताने को तैयार नहीं है। इस मामले में जांच की एक मुहिम भी चलनी चाहिये थी पर आला अधिकारियों ने इस मामले में अपने अधीनस्थों से चर्चा तक नहीं की।

चोरहटा में मिली अमानक धान
प्रमुख सचिव खाद्य श्री किदवई ने गुरूवार को सतना जिले के भ्रमण के दौरान सुबह से दोपहर साढ़े चार घंटे में अमरपाटन ब्लाक के 3 तथा सोहावल के एक धान उपार्जन के भंडारण केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री किदवई अमरपाटन के समीपी चोरहटा, सीता वेयर हाउस एवं किरहाई कैप का निरीक्षण किया। इसके बाद वे ओपेन कैप रेवरा भी गये। सूत्रों का कहना है कि अधिकांश केन्द्रों में केन्द्र प्रभारियों की लापरवाही खुल कर दिखी पर उन्हें नजरंदाज करके अधिकारी आगे बढ़ गये। सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे तक चले धान उपार्जन के समीक्षा दौरे के दौरान कलेक्टर अजय कटेसरिया एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव ने मिरगौती समिति चोरहटा कैप में संचालित खरीदी केन्द्र में अमानक धान पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई और भीषमपुर समिति की खरीदी अत्यधिक प्रतीत होने कारण सतर्क ता बनाये रखने के निर्देश दिए गए । कलेक्टर श्री कटेसरिया ने बताया कि अपने समीक्षा दौरे के दौरान प्रमुख सचिव ने धान उपार्जन कार्य का भी जायजा भी लिया। प्रमुख सचिव ने अमानक धान को किसानों द्वारा छन्ना-पंखा लगा कर शीघ्र अपग्रेड करवाने एवं भुगतान शीघ्र किये जाने के निर्देश दिए।