निजी नर्सिंग होम के मेडिकल स्टोर में मिली स्प्रिट की तीन बोतलें, आबकारी ने किया जब्त

सतना। एक बार फिर सतना के मेडिकल स्टोरों में कलेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी जा रही है और पड़ताल डिनेचर स्प्रिट की हो रही है। स्प्रिट की तलाश में गुरुवार को सतना के तीन मेडिकल स्टोर में औषधि निरीक्षकों  और आबकारी की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। शहर के पतेरी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में संचालित मेडिकल स्टोर में डिनेचर स्प्रिट की तीन बोतलें पाई गई हैं जिसे कार्रवाई के दौरान मौजूद आबकारी की टीम ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा सतना के आयुष्मान हॉस्पिटल के दवा दुकान और पवन मेडिकल में भी छापेमारी की गई है।

पवन से खरीदा गया था स्प्रिट
निजी  हॉस्पिटल के जिस मेडिकल स्टोर से डिनेचर स्प्रिट खरीदा गया था वहां भी कलेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई पर हाथ कुछ भी नहीं लगा। जानकारी के अनुसार  मेडिकल स्टोर में मिली डिनेचर की तीन बोतलें सतना के ही पवन मेडिकल स्टोर से खरीदी गई थी जो खरीदी बिक्री के दस्तावेजों में दर्ज है लिहाजा आबकारी की टीम और डीआई प्रियंका चौबे द्वारा पवन मेडिकल में भी दबिश दी गई पर कार्रवाई के दौराना उक्त दवा करोबारी के यहां कोई स्टॉक नहीं मिला है।

यहां भी नहीं मिला डिनेचर
जानकार बताते हैं कि गुरुवार को तीन मेडिकल स्टोर में कलेक्टर की टीम ने डिनेचर स्प्रिट की तलाश की है पर एक मेडिकल स्टोर के अलावा कहीं  भी कोई स्टॉक नहीं मिला। अब तलाश आयुष्मान में भी हुई पर आबकारी और डीआई को उक्त दवा दुकान में डिनेचर नहीं मिला है। गौरतलब है कि यूपी के चित्रकूट में जहरीली शराब के सेवन से तकरीबन सात की जान जा चुकी है लिहाजा कलेक्टर ने पड़ोसी राज्य में हुई घटना के बाद एक बार फिर मुस्तैदी दिखाई है और डिनेचर स्प्रिट की तलाशी कराई जाने लगी। वजह है कि शराब बनाने में डिनेचर का उपयोग किया जाता है। इसके  ज्यादा मिलावट से शराब हानिकारक होती है उसी का नतीजा है कि जहरीली शराब के सेवन से मौत हो रही है।

तीन मेडिकल स्टोरों में डिनेचर स्प्रिट की तलाश की गई है। सार्थक हॉस्पिटल में तीन बोतलें मिली थी जिसको आबकारी ने जब्त किया है। दो और मेडिकलों में जांच की गई पर वहां कोई स्टॉक नहीं पाया गया है।
प्रियंका चौबे, डीआई