डेढ़ एकड़ में बनेगा पीसीबी का क्षेत्रीय कार्यालय

रीवा | प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय रतहरा बायपास के पास डेढ़ एकड़ में बनेगा। वित्तीय अनुमति मिलने के बाद भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तकरीबन सात वर्षों से कागजों में दौड़ रही निर्माण की प्रक्रिया की हरी झण्डी अप्रैल में मिल जाएगी। पीसीबी कार्यालय के भवन निर्माण के लिए एलॉट की गई भूमि वर्ष 2013 से न्यायालयीन पेंच में फंसी रही। अब पीसीबी के हक में जमीन आ जाने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। विभाग द्वारा भोपाल भेजे गए स्टीमेट के बाद अप्रैल में वित्तीय अनुमति मिलने की संभावना बताई गई है।

गौरतलब है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय नेहरू नगर स्थित एक आवासीय भवन में चल रहा है। कार्यालयीन उपयोग के लिए कम पड़ रहे भवन के बाद विभाग द्वारा शहर के रतहरा बायपास में 1.3 एकड़ का रकबा वर्ष 2003 में आवंटित कराया गया था। गौर करने वाली बात यह है कि भूमि एलॉट हो जाने के बाद शुरुआत में स्थानीय लोगों द्वारा उक्त भूमि को अपनी बताकर कोर्ट में आपत्ति लगा दी थी, जिसका निपटारा होने में तीन वर्ष लग गए। 

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि जमीन के स्वामित्व को लेकर अलग-अलग न्यायालय में तीन साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद 2015 में मालिकाना हक मिलने के बाद  विभाग द्वारा भवन निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया गया। 

गत वर्ष वित्तीय अनुमति के लिए भेजा गया था प्रस्ताव
पीसीबी के नए क्षेत्रीय कार्यालय बनाने के लिए बनाए गए स्टीमेट में जो राशि खर्च होनी थी, उसका प्रस्ताव वित्तीय अनुमति के लिए भोपाल भेजा गया था। बताया गया है कि वित्तीय अनुमति मिलने में अभी दो माह का वक्त लग सकता है। माना जा रहा है कि अप्रैल माह में भवन निर्माण के लिए अनुमति मिल जाएगी। जिसके बाद एमपी हाउसिंग बोर्ड द्वारा भवन का निर्माण कराया जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि पीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय के नए भवन के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया है उसका स्टीमेट लगभग ढाई करोड़ का बताया गया है।

उपकरण हैं पर स्थान नहीं
नेहरू नगर स्थित एक आवासीय भवन में लगने वाले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आधुनिक उपकरण मौजूद हैं लिहाजा स्थान कम होने के चलते लैब छोटे पड़ रहे हैं। ऐसे में कई जांचें प्रभावित हो रही हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि क्षेत्रीय कार्यालय रीवा में जो उपकरण मौजूद हैं वह आधुनिक के साथ-साथ काफी उच्च क्वालिटी के बताए गए हैं। जो प्रदेश के इकलौते उपकरण हैं। ऐसे में आवासीय भवन में लगने वाले कार्यालय में बनाए गए लैब से अभी तक मात्र जांच के नाम पर काम चलाया जा रहा है। नया भवन बनने के बाद संभाग के रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली की एक्यूआई सही ढंग से मापी जा सकेगी।

आवासीय होगा पुराना भवन
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का जो कार्यालय नेहरू नगर स्थित आवासीय भवन में संचालित किया जा रहा है, नया भवन बन जाने के बाद उसे आवासीय बनाया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के लिए ज्यादातर शासकीय भवन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। ऐसे में नया भवन बन जाने के बाद जिस भवन में क्षेत्रीय कार्यालय लग रहा है, उसे कर्मचारियों के रहने के लिए आवंटित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में जहां कर्मचारियों को विभाग द्वारा आवास प्राप्त हो जाएगा, वहीं नया भवन बनने के बाद काफी स्थान भी मिलेगा और कार्यालय के विभिन्न विभाग भी अच्छे से संचालित होने लगेंगे।

हाउसिंग बोर्ड से खरीदा था विभाग ने भवन
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय जहां नेहरू नगर में लग रहा है उस आवासीय भवन को पीसीबी ने हाउसिंग बोर्ड से खरीदा था। गौर करने वाली बात यह है कि वर्षों तक किराए के भवन में चलने वाले इस कार्यालय के लिए भवन की कमी थी। ऐसे में हाउसिंग बोर्ड द्वारा तैयार किए गए नेहरू नगर कॉलोनी में उक्त आवासीय भवन को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्रय किया था। तब से उसी भवन में क्षेत्रीय कार्यालय लगाया जा रहा है।

बताया गया है कि स्थान कम पड़ने के चलते वर्षों से भूमि एलाटमेंट की प्रक्रिया चल रही थी। जहां पर नए भवन का निर्माण किया जा सके। ऐसे में सात वर्ष पूर्व शहर के रतहरा बायपास स्थित 1.3 एकड़ जमीन का एलाटमेंट कराया गया था। भूमि मिल जाने के बाद भी भवन निर्माण के लिए खर्च होने वाली राशि का स्टीमेट भोपाल भेजा गया था। जिस पर मुहर अब तक नहीं लग पाई है। बताया गया है कि सारी प्रक्रिया पूरी हो गई हैं। अप्रैल में वित्तीय अनुमति भी मिल जाएगी। इसके बाद निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड द्वारा भवन का निर्माण कराया जाएगा।