राजस्थान के टोंक में सड़क हादसे में मप्र के आठ लोगों की मौत

राजगढ़। राजस्थान में स्थित खाटू श्यामजी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रदालुओं की कार को टोंक में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, इस हादसे में राजगढ़ जिले के जीरापुर क्षेत्र के 8 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक जीरापुर थाना क्षेत्र के राजहेड़ी गांव के एक ही परिवार के लोग दर्शन करने के लिए खाटू श्याम जी गए हुए थे। दर्शन करने के बाद रात करीब 9.30 बजे वापस राजगढ़ आने के लिए रवाना हुए थे। 

तब ही जयपुर-जबलपुर हाइवे पर कोटा व जयपुर के बीच पीछे की ओर से तेज रफ्तार आ रहे एक वाहन ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 पुरुष, 2 महिला व 2 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जयपुर रिफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में शोक छा गया है। जयपुर में पोस्टमार्टम के बाद शवों को राजगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है।

हादसे में दो साल की बच्ची रही सुरक्षित
जिस वाहन को टक्कर मारी गई उसमें एक दो साल की बच्ची भी सवार थी, हादसे में 2 साल की बच्ची को खरोंच तक नही आई और सुरक्षित रही। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई रामबाबू और श्याम सोनी, नयन, ललित, ममता और बबली, ममता के बेटे अक्षत और अक्षिता नाम की एक बच्ची ने भी दम तोड़ दिया।