सेकंड डोज वैक्सीन पुलिस अस्पताल व स्मार्ट सिटी कार्यालय में
सतना | कोरोना का वैक्सीनेशन जारी है,चाहे वो फ्रंट लाइन वर्करों का हो या फिर सीनियर सिटीजन सभी का टीकाकरण सरकार करवा रही है। अधिकांश फ्रंटलाइन में काम करने वालों को अब दूसरा डोज लगाया जा रहा है तो कई ऐेसे भी हैं जिनको पहली वैक्सीन भी नहीं लगी है। अब ऐसे कोरोना वारियर जिनको दूसरा डोज लगना है वो सरकारी अमला सेकंड वैक्सीन के लिए जिला अस्पताल या पीएचसी धवारी के साथ सोहावल अस्पताल नहीं जाएंगे। उनका टीकाकरण अब पुलिस अस्पताल व स्मार्ट सिटी के कार्यालय में किया जाएगा।
पुलिस कर्मियों को यहां
ऐसे फ्रंट लाइन वर्कर जो पुलिस विभाग में हैं और उनको वैक्सीन का दूसरा डोज देना है तो वैक्सीनेशन के लिए उनको सिविल लाइन के पुलिस अस्पताल में जाना होगा, उनका टीकाकरण वहीं किया जाएगा। यदि कोई ऐसा पुलिस कर्मी है जिसको अब तक पहला डोज ही नहीं लगा है तो उसको भी वहां टीका लगाया जाना है।
राजस्व-पंचायत व ननि
वैक्सीनेशन में राजस्व और ग्रामीण विकास के साथ नगर निगम का अमला भी फ्रंट लाइन वर्करों में शमिल है और पहला डोज इन विभागों के कर्मचारियों को भी लगाया जा चुका और अब दूसरा डोज भी जारी है लेकिन इन विभागों के कर्मचारियों को भी जिला अस्पताल या धवारी-सोहावल में टीका नहीं लगेगा। सेकंड डोज के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बने स्मार्ट सिटी के कार्यालय में ही टीकाकरण किया जाएगा।
ब्लॉक वाले जाएं सीएचसी
जिला मुख्यालय सतना में काम कर रहे सरकारी अमले को पहला-दूसरा डोज लेने के लिए जगह तय की गई है पर ब्लॉक स्तर पर पुलिस विभाग हो चाहे राजस्व या पंचायत के साथ नगर पंचायत-परिषद के कर्मचारी अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर दूसरा डोज लगवा सकते हैं। सभी ब्लॉकों के सीएचसी सेंटरों में कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। जिनको पहला डोज किसी कारण वस नहीं लगा है वो भी टीकाकरण करावा सकते हैं पर तय जगह की साइट पर ही वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।