सड़कों को खोदने के बाद मरम्मत करने से बच रहा केके स्पन
रीवा | नगर में पिछले चार साल से चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के कारण आमजन को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में अभी सीवरेज ट्रीटमेंट का काम पूरी तरह से प्रभावित है। वहीं लगातार यह आरोप लग रहे हैं कि नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शहर की सड़कों को ठेकेदार ने खोद डाला और उनकी नए सिरे से मरम्मत नहीं कराई। 214 करोड़ रुपए की लागत वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट की वजह से आम जनता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत सड़कों की खुदाई करनी है मगर दो सौ मीटर की लाइन बिछने के बाद उनकी मरम्मत भी कंपनी को करनी है। शहर के बड़े हिस्से में सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गर्इं लेकिन उनकी मरम्मत अब तक नहीं की गई है।
200 मीटर पाइप बिछाने के बाद होना चाहिए पुन: निर्माण
प्रमुख सचिव ने निगमायुक्त को यह निर्देश दिए हैं कि सीवरेज के लिए बिछाई जाने वाली पाइप 2सौ मीटर तक बिछाने के बाद सड़क का पुन: निर्माण कार्य पहले किया जाए। गौरतलब है कि पहले 250 मीटर पाइप बिछाने के बाद रोड रेस्टोरेशन करने का नियम था लेकिन अब इसे बदलकर 2सौ मीटर कर दिया गया है।
नहीं शुरू हुआ एसटीपी का कार्य
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के स्थानों को लेकर लंबे समय से क्षेत्रीय लोग विरोध करते आए हैं। पहले विवेकानंद नगर में एसटीपी निर्माण की शुरुआत की गई। उसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और निर्माण रोकना पड़ा। वहीं बीहर नदी के किनारे नदी बाग में उद्यानिकी की नर्सरी में पेड़ों को काटकर एसटीपी बनाने की शुरुआत की गई जिसका भी स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर स्टे दे दिया गया। फिलहाल यह मामला विचाराधीन है। वहीं विभीषण नगर में एसटीपी बनाने की कवायद की जा रही है मगर भूमि पर विवाद होने के कारण यह मामला अब तक विचाराधीन है।
इन स्थानों पर बनने हैं एसटीपी
बताया गया है कि विवेकानंद नगर में 6.50, बिछिया पुल के समीप 6.50, पद्मधर कॉलोनी में 6, अजगरहा रोड में 3, उद्योग विहार में 1 और बनकुइयां रोड व शार्क इन होटल के पास 1-1 एमएलडी के एसटीपी बनाए जाने हैं जिनमें से कई जगहों पर निर्माण कार्य रुका हुआ है।
कंपनी बचाना चाहती है लागत
रेलवे स्टेशन से लेकर रहतरा तक मॉडल रोड का निर्माण हो रहा है। इस बीच केके स्पन ने जितनी भी जगहों पर सड़क खोदी है उसकी मरम्मत नहीं कर रही है। क्योंकि इसी रास्ते में मॉडल रोड बनेगी और केके स्पन द्वारा की गई खुदाई के ऊपर सड़क बिछ जाएगी। ऐसे में कंपनी अपना लागत बचाने में लगी हुई है और आम आदमी को ऊबड़-खाबड़ सड़क व धूल और गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है।