दिन भर खुले रहे खरीदी केन्द्र, नहीं पहुंचे किसान
सतना | जिले में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिये चना, मसूर और सरसो की सरकारी खरीदी के लिये शनिवार के 19 केन्द्र सुबह से शाम तक खुले रहे पर एक भी किसान अपनी उपज चना मसूर व सरसो लेकर नहीं पहुंचा। जिले में खरीदी का काम जिला विपणन संघ को कर रहा है जिसके अधिकारियों का कहना है कि आज पहला दिन था इस लिये किसान नहीं आए। उन्हें होली बाद केन्द्रों में उपार्जन प्रारंभ हो जाने की संभावना है।
फसल कटाई का काम अधूरा
चना मूर और सरसो की सरकारी खरीदी के लिये जिले में 19 केन्द्र स्थापित करके भले ही उपार्जन की व्यवस्था कर ली गई हो पर पहले दिन उपज न आने से एक बात तो साफ हो गई है कि अभी इन फसलों की कटाई का काम पूरा नहीं हो पाया। मार्कफेड के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को भोपाल से राज्य सूचना केन्द्र द्वारा प्रत्येक केन्द्रों के लिये 10-10 किसानों को अपनी निर्धारित उपज लाने के लिये मैसेज भेजे गये थे पर किसी भी केन्द्र पर उपार्जन का काम शुरू नहीं हो सका। 28 से लेकर 30 तक होली के कारण वैसे भी किसानों को नहीं आना।
माना जा रहा है कि 1 अप्रैल से जिले में गेहूं उपार्जन भी शुरू हो रहा है। तब तक चना, मसूर और सरसो की आवक भी केन्द्रों में शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि जिले में इस बार पंजीकृत 21 हजार 389 किसानों से 14 हजार मीट्रिक टन के करीब खरीदी होनी है जिसमें 12,500 चना, 500 मसूर तथा 1 हजार एमटी सरसो शामिल है। शासन द्वारा इस साल चना तथा मसूर के लिये 5100 रुपए एवं सरसों के लिये 4650 रुपए प्रति क्ंिवटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।