नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उठाने वाले ने कहा जान को है खतरा

नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उठाने वाले ने कहा जान को है खतरा

भोपाल। प्रदेश में नर्सिंग घोटाला उठाने वाले युवक ने खुद की जान को खतरा बताया है। युवक ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात का समय मांगा है और कहा है कि वे मुख्यमंत्री को घोटाले के और भी साबूत देना चाहते हैं। 
दरअसल प्रदेश में नर्सिंग घोटाले का मुद्दा कांग्रेस की एनएसयूआई विंग के रवि परमार ने उठाया था। उन्होंने इसकी शिकायत भी सीबीआई से की थी। इस शिकायत के बाद सीबीआई ने प्रदेश में कार्रवाई कर गिरफतारियां की है। अब मामले ने जब तूल पकड़ा तो रवि परमार ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिखकर खुद की जान को खतरा बताया है। मुख्यमंत्री को लिख पत्र में परमार ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नर्सिंग घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य आपको सौपना चाहता हूं। मैं चाहता हूं शिक्षा माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को स्वच्छ बनाया जाना चाहिए। रवि परमार ने यह भी बताया कि नर्सिंग घोटाले में कई बड़े शिक्षा माफिया और अधिकारी शामिल हैं। रसूखदार मेरे खिलाफ षडयंत्र कर मेरी हत्या और झूठे प्रकरण दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश में लंबे समय से नर्सिंग फर्जीवाड़ा चल रहा था जिसको लेकर हम निरंतर शिकायत कर रहे थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया बल्कि घोटाले को दबाने के लिए अथक प्रयास किए गए। मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा से प्रदेश के लाखों नर्सिंग छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है, और पूरे भारत में मध्यप्रदेश की छवि धूमिल हुई है, इस नर्सिंग फर्जीवाड़े में कई बड़े शिक्षा माफिया, हवाला कारोबारी एवं शासन के ज़िम्मेदार अधिकारी शामिल हैं।