अतिथि शिक्षकों की भर्ती की तारीख बढ़ाई

अतिथि शिक्षकों की भर्ती की तारीख बढ़ाई

भोपाल। प्रदेश में जल्द ही 70 हजार अतिथि शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है, जिसको लेकर एक बार फिर प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि को बदल दिया है।  पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अगस्त  थी, जिसे आगे बढाकर अब 21 अगस्त कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि अभी तक कई स्कूलों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई है। जिसकी वजह से तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार पद खाली है, जिसको भरने के लिए सरकार द्वारा यह भर्ती निकाली गई है। इसके साथ ही पहली बार सरकार पसंदीदा स्कूल में काम करने की सुविधा भी देने जा रही है। मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल विकल्प का चयन होगा। हर माह में 7 तारीख को अतिथि शिक्षकों को मानदेय मिलेगा। प्रदेश के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को रखने के लिए रिक्त पदों को जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।