जब तक भाजपा की सरकार है, अपनी बात छिपा कर रखें

जब तक भाजपा की सरकार है, अपनी बात छिपा कर रखें

कांग्रेस विधायक ने दी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सलाह
भोपाल। कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार है तब तक लोकतंत्र की सारी बातें हैं स्पष्ट न करें। तब तक अपनी बात छुपा कर ही रखें नही तो सभी पर एफआईआर हो जाएगी।
दरअसल कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने यह बात हाल ही में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह पर की गई एफआईआर को लेकर कही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जब तक सरकार है तब तक लोकतांत्रिक अपना मुंह दबा कर रखें। नहीं तो सभी लोगों पर एफआईटार की जाएगी, किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। जबकि आजादी है डेमोक्रेसी है इसमें टिप्पणी करने का अधिकार है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं की कोई भी एफआईआर दर्ज कर लेगा। डेमोक्रेसी का गला घोटना है इसलिए यही कहना चाहूंगा कि जब तक भाजपा सरकार है तब तक लोकतंत्र की सारी बातें हैं स्पष्ट न करें। तब तक अपनी बात छुपा कर ही रखें नही तो सभी पर एफआईआर होगी। वहीं जाति आधार पर भेदभाव को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बरैया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि देश में तो अब दुकानों के सामने भी जातियां लिखी जाने लगी हैं। नाम लिखा जाएगा कि किस जाति और धर्म का है। उत्तर प्रदेश में तो 26 करोड़ की जनसंख्या वाला राज्य वहां यह कदम उठाया गया है। फिर इस निर्देश को कैसे देखे?