पत्नियां पति को घर में अपने सामने बैठकर शराब पीलाएं
भोपाल। पतियों की शराब पीने की आदत छुड़ाने के लिए मध्यप्रदेश के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने पत्नियों को नायाब तरीका बताया है। उन्होंने कहा कि पतियों से कहो कि वे शराब लेकर घर आएं और घर में पीएं। जब पत्नी के सामने वे शराब पीएंगे तो धीरे-धीरे उनकी शराब पीने के आदत तो कम होगी, बल्कि कुछ समय बात यह आदत छूट जाएगी।
नारायण कुशवाह राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री है। राजधानी में आज वे नशा मुक्ति कार्यक्रम में ष्शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति के लिए यह सलाह शराब पीने वाले पतियों की पत्नियां को दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कुशवाह ने कहा कि नशामुक्ति के लिए सरकार लगातार कार्यक्रम चलाती हैं, लेकिन यह कार्यक्रम तब तक सफल नहीं होते जब तक उसमें जनभावना और जनसहयोग प्राप्त न हो। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को लेकर कई स्थानों पर महिलाओं ने जमकर विरोध किया और विरोध के चलते शराब की दुकानें हटाना पड़ी।
सामाजिक न्याय मंत्री ने महिलाओं से अपील है कि अपने पति के सामने बैठकर पिलाएं। उन्होंने कहा कि घर में शराब पिलाए। नशामुक्ति के लिए पत्नियां, पतियों को घर पर शराब लाने के लिए कहें। पतियों को अपने सामने शराब पीने को कहें। धीरे-धीरे पतियों को आपके सामने पीने में शर्म आएगी। शर्म के कारण वे खुद ही पीना छोड़ देंगे। नशामुक्ति के लिए सामाजिक न्याय मंत्री ने महिलाओं को दी सलाह दी है कि माताएं, बहनें चाहें कि मेरा पति शराब न पिए तो आप यह कहो कि आप घर पर शराब लाओ और मेरे सामने पियो। सामने पिएंगे तो उनकी पीने की आदत कम होगी और धीरे-धीरे बंद होने की कगार पर आ जाएंगे। उसे शर्म आएगी कि मैं अपने बच्चों और बीवी के सामने पी रहा हूं। उसे बताएं कि आगे चलकर उसके बच्चे भी ऐसा कर सकते हैं। नशामुक्ति में माताओं-बहनों का बड़ा योगदान है।