खाटू श्याम के भक्तों ने देर रात्रि तक उठाया भजन लुत्फ
मैं राधा वल्लभ, राधा वल्लभ मेरे, श्याम बाबा घर में आ जाइए....मेरी बिगड़ी बनाने वाले..मेरी बिगड़ी बनाने वाला, मेरे संकट मिटाने वाला....मेरा तो श्याम से नाता है... जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। गौरतलब हो कि शहर में खाटू श्याम जी के बड़ी संख्या में श्रद्धालु है और दिनों दिन इनकी संख्या में इजाफा होते जा रहा है। बजरंग नगर गुरैया रोड़ में खाटू श्याम जी के भक्त शिवानी शिवहरे तथा किशोर कुमार ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गौरतलब हो कि शहर के युवाओ में भक्ति का क्रेज बढ़ता जा रहा है यही कारण है कि युवा भी अब मंदिरों में सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा के पाठ के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित करवाते है। वहीं खाटू श्याम के भी भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है जो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भजन संध्या के कार्यकम आयोजित करती है। इसी क्रम में बजरंग नगर में भी शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम थोड़ा विलंब से शुरू हुआ लेकिन देर तक लोगों ने पूरी भजन संध्या का लुत्फ उठाया।