छिंदवाड़ा टीम की जीत के साथ हुआ डीएफए चैम्पियनशिप का शुभारंभ
छिंदवाड़ा - म.प्र. फुटबॉल अंडर 17 बालक चैम्पियनशिप का आयोजन चार जोन में किया जा रहा है। जिसमें जिला फुटबॉल संघ में अंडर 17 बालक वर्ग में साऊथ जोन के अंतर्गत बालाघाट बैहर ने अपने पहले मैच में हरदा से 4-1 से जीत दर्ज की। अनुग्रह कहार, यश वर्मा, गौरव पिपारडे एवं अक्षित पारधी ने अपनी जीत के लिए 1-1 गोल किया तथा अपनी टीम को 4-1 से विजयी दिलायी।
छिंदवाड़ा टीम में मिहिर दुबे, युवराज भट्ट, मोहित भट्ट, गौरव दारोड़कर यश वर्मा, उमंग नागोत्र, गौरव पिपराड़े, राजवीर उइके, अक्षय कुमार बाथरी, रूद्र सिंकदपुर, अरूण, शीलू, अक्षय, भानुप्रताप उइके, अभिनव नागले, प्रियांशु, निहाल, अनुग्रह एवं टीम मैनेजर चंद्रकुमार मर्सकोले शामिल है। टीम का पहला मैच मंडला और बुराहनपुर के मध्य खेला गया। अगला मैच मंडला और बुराहनपुर के मध्य खेला जाएगा। कोच विक्रांत यादव ने बताया कि इसमें अलग-अलग जिलों से टीमें हिस्सा ले रही है।