रीवा-गोविंदगढ़ के बीच रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार

रीवा | ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन को पिछले वित्तीय वर्ष सहित वर्तमान वर्ष में मिले बजट के बीच ट्रैक बिछाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे यातायात को निर्बाध रखने के लिए ओवर एवं अण्डर ब्रिज बनाने का काम भी कराया जा रहा है। इसी कड़ी में रीवा-सीधी रेल लाइन के बीच पहला रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। जिसका लोकार्पण 21 मार्च को रीवा संसदीय क्षेत्र के सदस्य जनार्दन मिश्रा एवं क्षेत्रीय विधायक नागेन्द्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।

जानकारी के अनुसार उक्त पुल का निर्माण  लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण संभाग की निगरानी में कराया गया है। रीवा-गोविंदगढ़-शहडोल मार्ग स्टेट हाइवे-9 में रेलवे मैनेज क्रमांक 17250 मीटर पर आरओबी निर्माण कार्य प्रगति इंडिया कांस्ट्रक्शन कंपनी सतना के माध्यम से ग्राम अमिलकी के पास रीवा-गोविंदगढ़-शहडोल मार्ग के बीच कराया गया है। उक्त रेलवे ओवर ब्रिज को लोकार्पित कर दिए जाने के बाद सड़क यातायात निर्बाध रहेगा। साथ ही जाम जैसी स्थिति से भी निजात मिलेगी।

नवनिर्मित पुल की लम्बाई 609 मीटर
ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत रीवा से सीधी तक ट्रैक तैयार करने का काम चल रहा है। जिसमें समतलीकरण का काम कराया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ गोविंदगढ़ पहाड़ में भी उक्त परियोजना को लेकर सुरंग का भी निर्माण जोरों पर है। वहीं रीवा-गोविंदगढ़ के बीच ग्राम अमिलकी के पास बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज की लम्बाई 609.84 मीटर बताई गई है। जबकि इसकी चौड़ाई 11.80 मीटर है। हासिल जानकारी के अनुसार टूलेन के इस रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का ठेका प्रगति इंडिया कांस्ट्रक्शन कंपनी सतना को सौंपा गया था। उक्त पुल के निर्माण में 724.79 लाख रुपए की लागत आई है। बताया जा रहा है कि 21 मार्च से उक्त पुल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। जिससे उक्त रेलवे ओवर ब्रिज से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। आरओबी के लोकार्पण को लेकर लोक निर्माण विभाग सहित ठेका कंपनी द्वारा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।