महिला अपराध को लेकर कांग्रेस नेता करेंगे उपवास
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार हो रही बच्चियों, महिलाओं के साथ अत्याचार, दुर्व्यवहार और बलात्कार की घटनाओं के विरोध में, और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कल 19 अक्टूबर को एक प्रदेश स्तरीय विशाल उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जवाहर भवन, रोशनपुरा चौराहा, भोपाल में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से आरंभ होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और सह प्रभारी संजय दत्त मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि कल सुबह 11 से लेकर दिनभर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में उपवास रखेंगे। कई वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे। महिला अपराध को लेकर सरकार का एक बार फिर ध्यानाकर्षण कराएंगे। मध्यप्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं। सरकार ठोस कदम उठाए और दुष्कर्मियों को फांसी पर लटकाए।
पटवारी को जरूर करना चाहिए उपवास
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जीतू पटवारी को निश्चित ही उपवास पर बैठना चाहिए। उस दलित महिला के लिए जिसका उपमान उन्होंने किया। चाशनी और गंदे शब्द प्रयोग किया। निश्चित रूप से उपवास पर कांग्रेसियों को बैठना चाहिए। पटवारी ऐसे नेताओं के साथ मंच साझा करते हैं, जिनके घरों में महिलाओं ने आत्महत्या की है। जिनका इतिहास महिला उत्पीड़न का रहा। महिला विरोधी कांग्रेसियों का चरित्र रहा है, लगातार घटिया मानसिकता के बयान देते रहे हैं।